Warren Buffett
Warren Buffett दुनिया के सबसे अमीरों में शुमार और दिग्गज निवेशक वॉरेन बफेट इस साल के आखिरी दिनों में अपनी कंपनी बर्कशायर हैथवे के सीईओ पद से रिटायर हो जाएंगे. इस बीच 94 साल के बफेट ने एक इंटरव्यू में रिटायरमेंट के बाद के प्लान का जिक्र किया. उन्होंने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैं रिटायरमेंट के बाद भी कंपनी के मुख्यालय आता-जाता रहूंगा, ताकि कंपनी का मार्गदर्शन कर सकूं. बफेट ने अपने रिटायरमेंट के ऐलान के बाद से अब तक कभी भी रिटायरमेंट प्लान की बात नहीं की थी.
घर बैठकर टीवी नहीं देखूंगा- बफेट
बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट ने कहा कि मैं घर पर बैठकर सोप ओपेरा नहीं देखने जा रहा हूं. मेरी रुचियां अभी भी वही हैं. मैं नियमित तौर पर बर्कशायर हैथवे के ओमाहा मुख्यालय आता-जाता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने यह तय किया था कि जब तक किसी दूसरे शख्स से ज्यादा उपयोगी बना रहूंगा, तब तक इस पद पर बना रहूंगा. इस बात से हैरानी होती है कि यह सफर इतने लंबे समय तक चला.
बफेट ने की ग्रेग एबेल की तारीफ-
वॉरेन बफेट ने साल 2021 में ग्रेग एबेल को अपना उत्तराधिकारी चुना था. फिलहाल एबेल कंपनी के गैर-बीमा संचालन के वाइस प्रेसिडेंट हैं. बफेट ने माना कि उन्होंने अपनी ऊर्जा के लेवल की तुलना एबेल से की और यह महसूस किया कि उनके उत्तराधिकारी कंपनी के सीईओ बनने की क्षमता और ऊर्जा के मामले में उनसे आगे निकल गए हैं. बफेट ने एबेल के काम और डेडिकेशन की तारीफ की और कहा कि वह 10 घंटे की शिफ्ट में उनसे कहीं अधिक हासिल कर सकते हैं.
नाम याद करने में दिक्कत, बाजार की समझ बरकरार-
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक बफे कभी-कभी अपना संतुलन खो देते हैं. उनको किसी का नाम याद रखने की दिक्कत होती है. लेकिन अस्थिर बाजारों में स्मार्ट फैसले लेने की उनकी क्षमता में कोई कमी नहीं आई है. बफेट ने कहा कि अगर बाजार में घबराहट आती है तो मैं यहां उपयोगी रहूंगा, क्योंकि जब कीमतें गिरती हैं या बाकी डर जाते हैं तो मुझे डर नहीं लगता. ऐसे में उम्र कोई मायने नहीं रखती.
ये भी पढ़ें: