scorecardresearch

Best Bikes in 1 Lakh: एक लाख के बजट आती हैं ये शानदार बाइक, परफॉर्मेंस भी है दमदार

हीरो एक्स्ट्रीम  160आर (Hero Xtreme 160R) हीरो मोटोकॉर्प की बाइक है. इसमें 163 CC, 1-cylinder, 4-Stroke, 2-Valve इंजन है. इसमें माइलेज 45-52 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास है. इसकी कीमत रेंज दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 107,490 रुपये से लेकर ₹112,340 रुपये तक है

Best Bike in 1 Lakh Best Bike in 1 Lakh

Best Bikes under 1 Lakh: अगर आप  बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट एक लाख रुपये के करीब है तो मार्केट में कुछ ऐसे शानदार बाइक मौजूद हैं . जो आपके बजट के अंदर तो आते ही हैं साथ ही आपकी पंसद भी होंगे. 

बजाज पल्सर 150 (Twin Disc वेरिएंट)

इस बजट में बजाज की बाइक बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) भी अच्छा ऑप्शन है. इसमें 149.5 cc 4-Stroke, 1-Cylinder, BS6, 2-Valve, Twin-Spark FI इंजन है. माइलेज 53 किलोमीटर प्रति लीटर है. इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 101818 रुपये से शुरू होती है.

हीरो एक्स्ट्रीम 160आर

हीरो एक्स्ट्रीम  160आर (Hero Xtreme 160R) हीरो मोटोकॉर्प की बाइक है. इसमें 163 CC, 1-cylinder, 4-Stroke, 2-Valve इंजन है. इसमें माइलेज 45-52 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास है. इसकी कीमत रेंज दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 107,490 रुपये से लेकर ₹112,340 रुपये तक है

यामाहा एफजेड एफआई वी3

यामाहा की यह बाइक बेहद स्टाइलिश है. इसमें 149 CC, 2-Valve, 4-Stroke, SOHC इंजन है, जो 12.4 पीएस की पावर और 13.6 एनएम की पीक टॉर्क देता है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 1,04,700 रुपये है

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160

ये एक लाख रुपये के बजट में यह एक शानदार बाइक हो सकती है. इसमें 159.7 CC 1-Cylinder, 4-Stroke, SI इंजन है. माइलेज भी 54 किलोमीटर प्रति लीटर के करीब है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,03,365 और 1,06,365 रुपये है. फ्यूल टैंक की कैपिसिटी 12 लीटर है. 

बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160

बजाज की यह बाइक नौजवानों की बड़ी पसंद रही है.  इसमें 160CC 1-Cylinder, 4-stroke, 2-Valves, DTS-i, SOHC, Air-Cooled इंजन है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 1,04,339 रुपये है.