scorecardresearch

Five Books to learn Investing: आपको इन्वेस्टिंग की ए-बी-सी-डी सिखा देंगी ये पांच किताबें, तीसरी तो हर बस स्टॉप पर मिल जाएगी

इन पांच किताबों को अगर आप क्रम से पढ़ते हैं तो इन्वेस्टिंग की “एबीसीडी” आपको साफ-साफ समझ आ जाएगी.

Representational Image: Freepik Representational Image: Freepik

अगर आप इन्वेस्टिंग की दुनिया में नए हैं और शेयर बाज़ार, म्यूचुअल फंड या लॉन्ग-टर्म वेल्थ क्रिएशन जैसे शब्दों को सुनकर घबरा जाते हैं, तो घबराने की ज़रूरत नहीं है. इन्वेस्टिंग भी किसी भाषा की तरह है, जिसे सही किताबों के ज़रिये चरणबद्ध ढंग से सीखा जा सकता है. यहां हम आपके लिए पांच ऐसी किताबें लेकर आए हैं जो इन्वेस्टिंग की एबीसीडी यानी बेसिक समझ से लेकर मजबूत नींव बनाने तक आपकी मदद करेंगी.

1. द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर (The Intelligent Investor - Benjamin Graham)
अगर इन्वेस्टिंग का “बाइबल” कोई है तो वह यही किताब है. बेंजामिन ग्राहम, जिन्हें वैल्यू इन्वेस्टिंग का जनक कहा जाता है, इस किताब में बताते हैं कि कैसे कोई भी निवेशक लंबी अवधि में स्थिर और समझदारी से पैसा बढ़ा सकता है. यह किताब आपको सिखाती है कि भावनाओं पर काबू रखकर, धैर्य और रिसर्च के बल पर किस तरह सही स्टॉक्स चुने जाएं.

2. वन अप ऑन वॉल स्ट्रीट (One Up on Wall Street - Peter Lynch)
पीटर लिंच, जो अमेरिका के सबसे सफल फंड मैनेजर्स में गिने जाते हैं, अपनी इस किताब में बताते हैं कि आम इंसान भी बाज़ार को मात दे सकता है. उनका कहना है कि आप रोज़मर्रा की ज़िंदगी में जिन प्रोडक्ट्स और कंपनियों को इस्तेमाल करते हैं, वहीं से अच्छे निवेश आइडिया मिल सकते हैं. यह किताब नए निवेशकों के लिए बेहद आसान भाषा में समझाती है कि रिस्क और मौके को कैसे पहचानें.

3. रिच डैड, पुअर डैड (Rich Dad Poor Dad - Robert Kiyosaki)
इन्वेस्टिंग केवल स्टॉक मार्केट तक सीमित नहीं है. रॉबर्ट कियोसाकी की यह किताब असल में पैसों और निवेश को देखने का नजरिया बदल देती है. इसमें दो किरदार—‘रिच डैड’ और ‘पुअर डैड’—के ज़रिये यह समझाया गया है कि संपत्ति बनाने की सोच और पैसे के प्रवाह को समझना क्यों ज़रूरी है. यह किताब आपको एसेट्स और लाइबिलिटीज़ में फर्क करना सिखाती है, जो निवेश की शुरुआती शिक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है.

4. कॉमन स्टॉक्स एंड अनकॉमन प्रॉफिट्स (Common Stocks and Uncommon Profits - Philip Fisher)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि किसी कंपनी का असली मूल्य सिर्फ उसके बैलेंस शीट से कहीं आगे है, तो यह किताब ज़रूर पढ़ें. फिलिप फिशर बताते हैं कि कैसे किसी कंपनी के मैनेजमेंट, इनोवेशन और लॉन्ग-टर्म विज़न को देखकर सही निवेश किया जा सकता है. यह किताब खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो क्वालिटेटिव एनालिसिस यानी “कंपनी के बिज़नेस मॉडल” को समझना चाहते हैं.

5. द लिटल बुक ऑफ कॉमन सेन्स इन्वेस्टिंग (The Little Book of Common Sense Investing - John C. Bogle)
वैनगार्ड ग्रुप के संस्थापक जॉन बोगल इंडेक्स फंड्स को लोकप्रिय बनाने वाले पहले व्यक्ति थे. उनकी यह किताब नए निवेशकों को यह समझाती है कि कम खर्च और कम जटिलता वाले निवेश लंबे समय में कैसे शानदार रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप सुरक्षित और आसान रास्ते से शुरुआत करना चाहते हैं, तो यह किताब आपके लिए है.

इन पांच किताबों को अगर आप क्रम से पढ़ते हैं तो इन्वेस्टिंग की “एबीसीडी” आपको साफ-साफ समझ आ जाएगी. The Intelligent Investor आपको आधार देता है, One Up on Wall Street बाज़ार में देखने का नया दृष्टिकोण, Rich Dad Poor Dad पैसे की सोच बदलता है, Common Stocks and Uncommon Profits रिसर्च की गहराई सिखाता है और The Little Book of Common Sense Investing आपको सरल लेकिन प्रभावी रणनीति देता है. इन्वेस्टिंग कोई जादू नहीं है. यह सब्र, अक्ल और डिसिप्लीन का खेल है. और सही किताबें आपकी सबसे बड़ी गुरु साबित हो सकती हैं.