
हरियाणा की रहने वाली सुमन सुखीजा, Orange Herb नामक ब्रांड की फाउंडर हैं. आपको बता दें कि यह ब्रांड ग्राहकों को कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस मशरूम और शुद्ध केसर उपलब्ध करा रही है. आपको बता दें कि कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस एक तरह का औषधीय मशरूम है जिसे कीड़ा जड़ी मशरूम के नाम से भी जाना जाता है. यह मशरूम सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है.
कैसे शुरू हुआ सफर
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ी सुमन की शादी हरियाणा के हिसार में हुई. सुमन हाउसवाइफ थीं लेकिन अपना भी कुछ करना चाहती थीं. सुमन ने 2018 में पहली बार कॉर्डिसेप्स के बारे में सुना था. वह एक हाउसवाइफ थीं और जब उन्हें इस मशरूम और इसके फायदों के बारे में सुना तो उन्होंने घर पर ही इसे उगाने की ठानी. सुमन सुखीजा ने स्टार्टअप पीडिया को बताया कि उनकी शुरुआत इनडोर मशरूम उगाने से हुई थी. कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस उगाने में सफलता पाने के बाद उन्होंने केसर का भी सफलतापुर्वक उत्पादन किया.
सुमन सुखीजा ने मुरथल के एक सेंटर से ऑफिशियल ट्रेनिंग ली. यहां उन्होंने मशरूम उगाने की बारीकियां समझीं. उन्होंने कीड़ा जड़ी मशरूम के सेहत के लिए फायदे जानकर इसे उगाने का फैसला किया. उन्होंने अपने घर के 10x10 के कमरे से अपनी शुरुआत की.
शुरुआत में उनसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सफलता मिलने लगी.
औषधीय मशरूम की कैसे की मार्केटिंग
सुमन ने स्टार्टअप पीडिया को बताया कि इस प्रकार के औषधीय मशरूम का प्रोडक्शन साइकिल लगभग 2.5 महीने से 3 महीने का होता है. इसमें संवर्धन से लेकर कटाई और सुखाने तक सब कुछ शामिल है. सुमन ने शुरुआत में लगभग 5 किलोग्राम कीड़ा जड़ी मशरूम की कटाई की.
शुरुआत में, उन्होंने अपने ऑफ़लाइन सर्कल में फ्री में मशरूम देना शुरू किया. लोगों ने जब इसे खाने में शामिल किया तो उन्हें कई सेहत संबंधी परेशानियों में राहत मिली. वे दोबारा ऑर्डर के लिए सुमन के पास लौटे और इस तरह उन्होंने Orange Herb की शुरुआत की. अब उन्होंने एक टिश्यू कल्चर लैब भी शुरू की है. फिलहाल, वह एक किलोग्राम कीड़ा जड़ी मशरूम 93,000 रुपये में बेचती हैं.
सालाना टर्नओवर 42 लाख रुपये
ऑरेंज हर्ब के तहत, सुमन अपने कीड़ा जड़ी मशरूम उत्पादन को कॉर्डी-डर्मा टी, शिलाजीत और कैप्सूल जैसे कई कॉर्डिसेप्स मिलिटेरिस-आधारित प्रोडक्ट्स के रूप में मार्केट कर रही हैं. अपनी वेबसाइट के अलावा, सुमन सुखीजा का हेल्थ-बेस्ड ब्रांड अमेज़न, इंडियामार्ट और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है. कीड़ा जड़ी मशरूम और उसके उत्पादों की सफलतापूर्वक खेती और बिक्री के बाद, सुमन सुखीजा ने केसर की खेती करने का फैसला किया. आज वह अपने बिजनेस से 42 लाख रुपये सालाना कमा रही हैं. सुमन की कहानी हर एक महिला के लिए प्रेरणा है जो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहती हैं.