scorecardresearch

अपने स्मार्टफोन से कभी भी आधार कार्ड कर सकते हैं डाउनलोड, फॉलो कीजिए ये स्टेप

आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, इसकी जरूरत हर जगह होती है. लेकिन कई बार आप इसे अपने साथ रखना भूल जाते हैं तो कई जरूरी काम रुक जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अब आप अपने फोन से कहीं भी आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Aadhaar on your smartphone Download Aadhaar on your smartphone
हाइलाइट्स
  • स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

  • इसके लिए यूआईडीएआई ने आधार डायरेक्ट लिंक भी जारी किया है

क्या आप भी अपने साथ आधार कार्ड की कॉपी रखना भूल जाते हैं. अगर आपके साथ ये परेशानी बार-बार पेश आती है तो आपको अब घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब आप कहीं से भी अपने स्मार्टफोन के जरिए अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. महामारी के दौरान यूआईडीएआई ने अपने ग्राहकों को ये सुविधा दी है. इसके जरिए अब आप कहीं से भी अपने  स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. 

इसके लिए यूआईडीएआई ने आधार डायरेक्ट लिंक भी जारी किया, जिसके जरिए 12 अंकों की यूनिक आईडी (आधार कार्ड) को डाउनलोड किया जा सकता है. आधार कार्ड को आधार डायरेक्ट लिंक (eaadhaar.uidai.gov.in/) के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. 

आईये जानते हैं कैसे

1) सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.  इसके लिए  https://uidai.gov.in/ का इस्तेमाल करें

2) इसके बाद 'गेट आधार' सेक्शन में जाएं. डाउनलोड आधार ऑप्शन पर  क्लिक करें.

3) इस स्टेप के बाद अपना आधार नंबर और पेज पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को डालें.

4) 'ओटीपी भेजें' विकल्प पर क्लिक करें. आपको अपने रजिसटर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

5) ओटीपी दर्ज करें और इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें

6) जानकारी दर्ज होने के बाद आप अपने डाउनलोड फ़ोल्डर में अपने आधार कार्ड की पीडीएफ डाउनलोड कर लें

7) पीडीएफ को खोलने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होगी. पासवर्ड आठ अक्षरों का होगा. अब डाउनलोड की गई फ़ाइल पर क्लिक करें. 

8) एक बार जब आप ई-आधार कार्ड को अनलॉक कर लेते हैं, तो आप इसे या तो डाउनलोड फ़ोल्डर में रख सकते हैं या भविष्य में इस्तेमाल  के लिए इसे अपने ईमेल में सहेज सकते हैं. 

अगर आपको आधार डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आती है तो आप भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के कस्टमर केयर नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं.