upi payment without internet
upi payment without internet डिजिटल इंडिया के इस दौर में आज देश में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन हो गयी हैं. UPI पेमेंट डिजिटल सर्विसेस में अहम भूमिका निभा रहा है. UPI पेमेंट के लिए फोन में इंटरनेट का होना जरूरी है ऐसा आपको लगता होगा. लेकिन असल में अब ऐसा नहीं है. आप बिना इंटरनेट के भी बड़ी आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं. आईये जानते हैं वो तरीका.
बिना इंटरनेट के UPI का इस्तेमाल करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीसीआई के साथ मिलकर एक यूपीआई फंक्शनैलिटी की शुरूआत की है. ये यूपीआई फंक्शनैलिटी बिना इंटरनेट के भी काम करेगी. इसमें फोन के लिए डिजाइन किया गया इंटरफेस UPO123Pay की तर्ज पर डब किया गया है, जिसके साथ UPI पर बिना नेट के पेमेंटे करना मुमकिन हो पाएगा.
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
मिस्ड कॉल की मदद से भी कर सकते UPI पेमेंट