scorecardresearch

2023 Financial Deadlines: पैसे से जुड़े सभी जरूरी कामों का कैलेंडर, 2023 में भूलकर भी न भूलें ये तारीखें

Money Deadlines of 2023: इस लिस्ट में मौजूद जरूरी कामों को उनकी आखिरी तारीख से पहले निपटाकर आप खाली के सिर दर्द और बड़े नुकसान, दोनों से बच सकते हैं.

2023 Financial Deadlines 2023 Financial Deadlines
हाइलाइट्स
  • 2023 में इन 17 तारीखों को न भूलें.

नए साल का आगाज हो चुका है और नए साल में कोई पुरानी गलतियां नहीं दोहराना चाहेगा. बात जब पैसे से जुड़ी हो तो गलतियों का कोई चांस नहीं बनता. 2023 में आपको पैसों से जुड़े नुकसान से बचाने के लिए हमने इस साल के सभी जरूरी कामों की लिस्ट तैयार की है. इस लिस्ट में मौजूद जरूरी कामों को उनकी आखिरी तारीख से पहले निपटाकर आप खाली के सिर दर्द और बड़े नुकसान, दोनों से बच सकते हैं. 

 
1. 30 जनवरी, 2023: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बिलेटेड, रिवाइज्ड आईटीआर वेरिफाई करने की अंतिम तिथि
जिन लोगों ने 31 दिसंबर, 2022 को वित्त वर्ष 2021-22  के लिए विलंबित या संशोधित आईटीआर दाखिल किया है, उन्हें यह सुनिश्चित करना है कि वे 30 जनवरी, 2023 को या उससे पहले अपने आयकर रिटर्न को वेरिफाई कर लें.   

2. 3 मार्च 2023: ईपीएस से ज्यादा पेंशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख
पात्र कर्मचारियों के लिए उच्च पेंशन के लिए आवेदन करने की यह अंतिम तिथि है.
 
3. 15 मार्च, 2023: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 
15 मार्च चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एडवांस टैक्स की आखिरी किस्त चुकाने का अंतिम दिन है. ये दिन उन करदाताओं के लिए महत्वपूर्ण है, जिन्हें एडवांस टैक्स देना है.

4. 31 मार्च: पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख
पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है. यदि कोई व्यक्ति इस तिथि तक अपने पैन को आधार से लिंक नहीं करता है, तो उसका पैन 1 अप्रैल, 2023 से निष्क्रिय हो जाएगा.  

5. 31 मार्च: टैक्स बचत पूरी करने का आखिरी दिन
यदि आप वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पुराने टैक्स सिस्टम को चुन रहे हैं, तो 31 मार्च, 2022 तक अपनी कर बचत पूरी कर लें.

6. 31 मार्च : वरिष्ठ नागरिकों के लिए गारंटीड पेंशन योजना में निवेश का आखिरी मौका 
ये सीनियर सिटीजंस के लिए प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में निवेश करने का अंतिम दिन है. 

7. 31 मार्च : इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन पर छूट
अगर आप लोन पर लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की तैयारी में हैं तो कोशिश करें कि आपका लोन 31 मार्च, 2023 तक या उससे पहले अप्रूव हो जाए. अगर इस तारीख तक ये काम हो जाता है तो सेक्शन 80EEB के तहत इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लिए गए लोन पर चुकाए गए ब्याज पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये छूट क्लेम किया जा सकता है.   

8. 31 मार्च: वित्त वर्ष 2019-20 के लिए अपडेटेड ITR फाइल करने की आखिरी तारीख
अगर आपने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आईटीआर दाखिल नहीं किया है या आईटीआर दाखिल करते समय किसी आय की सूचना नहीं दी है, तो आपके पास अपडेटेड आईटीआर या आईटीआर-यू फाइल करने का विकल्प है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ITR-U फाइल करने की आखिरी तारीख 31 मार्च, 2023 है.

9. 31 मार्च: नॉन रेजिडेंट टैक्सपेयर्स द्वारा मैन्युअल रूप से फॉर्म 10F फाइल करने की आखिरी तारीख
नॉन रेजिडेंट टैक्सपेयर्स जो डबल टैक्स अवॉइडेंस एग्रीमेंट (DTAA) का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें फॉर्म 10F जमा करना होता है, जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च है. 
 
10. अप्रैल 1: क्रेडिट सूचना कंपनियों के लिए आंतरिक लोकपाल 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ऋण सूचना कंपनियों (जैसे-ट्रांसयूनियन CIBIL और इक्विफैक्स) को एक अप्रैल तक आंतरिक लोकपाल नियुक्त करने के लिए कहा है. 

11. 15 जून: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स भुगतान करने की अंतिम तिथि 
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स की पहली किस्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 जून 2023 है.

12.  15 जून: वित्त वर्ष 2022-23 के आईटीआर फाइलिंग के लिए फॉर्म 16 प्राप्त करने की आखिरी तारीख
15 जून, 2023, नियोक्ता से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फॉर्म 16 प्राप्त करने की आखिरी तारीख है. यह आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. 

13.  31 जुलाई: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तिगत रूप से ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तिगत करदाताओं द्वारा आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है. यदि कोई व्यक्ति इसको मिस कर देता है तो उसके पास 5,000 रुपये तक की देरी शुल्क का भुगतान करके विलंबित आईटीआर दाखिल करने का विकल्प है.
  
14. 5 सितंबर: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख 
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स की दूसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2023 है.

15. 30 नवंबर : पेंशनर्स द्वारा जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 
सरकारी पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र 30 नवंबर 2023 तक जमा कर दें. ऐसा न करने पर उन्हें पेंशन नहीं मिलेगी. 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक 1 अक्टूबर से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करना शुरू कर सकते हैं. 
 
16. 15 दिसंबर: वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स भरने की आखिरी तारीख
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 है.

17. 31 दिसंबर: वित्त वर्ष 2022-23 के लिए बिलेटेड, रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख.
वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लेट या रिवाइज्ड आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर, 2023 है.