
अगस्त का महीना आ गया है और नए महीने के साथ कई नियमों में भी बदलाव होने वाला है. जैसे एलपीजी सिलेंडर (LPG) की कीमत, बैंक से जुड़े कुछ नियम, छुट्टियां आदि. बताते चलें कि हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय की जाती हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि 1 अगस्त को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कुछ बदलाव हो सकता है. हालांकि, बढ़ोतरी होगी या कटौती ये अगस्त में ही पता चलेगा.
इसके साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा भी 1 अगस्त से चेक से जुड़ा एक नया सिस्टम लॉन्च करने बैंक ऑफ बड़ौदा पॉजिटिव पे सिस्टम शुरू करने जा रहा है. त्योहारों की वजह से अगस्त के महीने में बैंक की छुट्टियां भी ज्यादा होने वाली हैं.
19 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक
अगस्त में 19 दिन तक सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र के बैंक 19 दिनों तक बंद रहने वाले हैं. इन 19 दिनों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जो लिस्ट जारी की गई है उसके अनुसार, इस साल अगस्त में वीकेंड के अलावा, बैंक 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देश भर के बैंक 15 अगस्त 2022 को बंद रहने वाले हैं. इसके अलावा, अलग-अलग राज्यों या शहरों में अलग-अलग छुट्टियां मनाने के लिए बैंक बंद रहेंगे. अगस्त में राज्यवार छुट्टियों में रक्षा बंधन, मुहर्रम, गणेश चतुर्थी, जन्माष्टमी, अन्य अवसर शामिल हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा में बदलेगा चेक भुगतान का नियम
बड़े सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) अपने चेक से जुड़े एक नियम में बदलाव करने जा रहा है. 1 अगस्त से बैंक पांच लाख रुपये या उससे ज्यादा की राशि वाले चेक की पेमेंट के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम (Positive Pay System) अनिवार्य कर रहा है. आए दिन चल रही धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक ने ये कदम उठाया है.
आईटीआर रिटर्न
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है. जो लोग तय समय सीमा के भीतर आईटीआर फाइल नहीं करवाएंगे उन्हें बाद में लेट फीस के साथ इसे जमा करवाना होगा. अगर आप अगस्त के महीने में अपना आईटीआर फाइल करंव वाले हैं तो इसे लेट फीस के साथ भरना होगा.
उपराष्ट्रपति का चुनाव
बता दें, हाल ही में देश को द्रौपदी मुर्मू नई राष्ट्रपति के तौर पर मिली हैं. अब अगस्त में देश को नया उपराष्ट्रपति मिलने वाला/वाली है. उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को होने वाला है.