scorecardresearch

Post Office RD Scheme: रोजाना बचाएं सिर्फ 200 रुपए, आप हो जाएंगे मालामाल

पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम एक गारंटीड रिटर्न वाली बचत योजना है. इसमें निवेशक का पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं होता है. आरडी स्कीम के तहत अगर आप रोजाना 200 रुपए जमा करते हैं तो 10 लाख रुपए का फंड जमा कर सकते हैं.

Post Office RD Scheme Post Office RD Scheme

अगर आप सुरक्षित निवेश की तलाश में हैं. आप रोजाना कम बचत करके बड़ा फंड पाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस की खास स्कीम में पैसा निवेश करना होगा. इस स्कीम में रोजाना कुछ पैसे बचत कीजिए. इससे 10 लाख का फंड मिलेगा.

रोजाना बचाएं 200 रुपए, पाएं 10 लाख-
पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम यानी रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम एक सुरक्षित और भरोसेमंद निवेश योजना है. इसमें आप रोजाना 200 रुपए की बचत से 10 लाख से ज्यादा का फंड जमा कर सकते हैं. इस योजना की सरकार गारंटी देती है. इसमें निवेशकों का पैसा डूबने का कोई खतरा नहीं होता है.

100 रुपए में खुलेगा खाता-
इस योजना में निवेश शुरू करने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होगा. खाता खोलने के लिए केवल 100 रुपए की आवश्यकता होती है. इसके बाद आप 100 रुपए से लेकर जितना चाहें उतना पैसा जमा कर सकते हैं. इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का है, जिसे अगले 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है.

क्या होगा फायदा?
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम पर सरकार 6.7 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है. हर तीन महीने में ब्याज जोड़ने से आपका पैसा लगातार बढ़ता रहता है. उदाहरण के तौर पर, अगर आप 200 रुपए रोजाना बचत करते हैं, तो महीने के 6000 रुपए बनते हैं. 5 साल में आपकी जमा राशि 3,60,000 रुपए होगी, जिस पर 68,197 रुपए का ब्याज मिलेगा. इस तरह कुल फंड 4,28,197 रुपए हो जाएगा. 10 साल में यह राशि 10,25,131 रुपए तक पहुंच सकती है.

कौन खोल सकता है खाता?
इस योजना में 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति खाता खोल सकता है. नाबालिगों के लिए उनके माता-पिता उनके नाम पर खाता खोल सकते हैं. यह योजना बच्चों के भविष्य के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है.

लोन की सुविधा-
पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में निवेशकों को लोन की सुविधा भी मिलती है. आप अपनी जमा राशि का 50 फीसदी तक लोन ले सकते हैं, जिसे 12 किस्तों में चुकाने की सुविधा मिलती है. इस पर सिर्फ 2 फीसदी का अतिरिक्त ब्याज लागू होता है. पोस्ट ऑफिस की आरडी स्कीम छोटी बचत के जरिए बड़ा फंड बनाने का एक सुरक्षित और लाभकारी तरीका है.

ये भी पढ़ें: