scorecardresearch

रिलायंस ने Mukesh Ambani के जन्मदिन के मौके पर 35 साल पुराने फैशन ब्रांड का किया अधिग्रहण...खरीदी 51 फीसदी हिस्सेदारी

अब रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने देश के जाने माने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला (एजेएसके) में 51% हिस्सेदारी के लिए निवेश करने का फैसला किया है. इस डील के तहत रिलायंस अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन और क्रिएटिव पार्ट में हिस्सा लेगा.

Abu Jani Sandeep Khosla Abu Jani Sandeep Khosla
हाइलाइट्स
  • रिलायंस ने खरीदी 51 फीसदी हिस्सेदारी

  • कई सेलेब्रिटी दुल्हनों को सजाया

लंबे समय से रिफाइनिंग के क्षेत्र में वर्चस्व कमाने के बाद रिलायंस इंडस्ट्री ने फैशन इंडस्ट्री में भी अपनी  धमाकेदार शुरुआत का आगाज कर दिया है. रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड की शुरुआत धीरूभाई अंबानी ने की थी. अभी मुकेश अंबानी इसके सीईओ हैं. जानकारी के अनुसार अभी इस कंपनी के पास 110 ब्रांड्स और प्रोडक्ट्स हैं और 45 कंपनियों के साथ इसकी पार्टनर्शिप है.

रिलायंस ने खरीदी 51 फीसदी हिस्सेदारी
अब रिलायंस रिटेल की सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड (आरबीएल) ने देश के जाने माने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला (एजेएसके) में 51% हिस्सेदारी के लिए निवेश करने का फैसला किया है. इस डील के तहत रिलायंस अबू जानी और संदीप खोसला के डिजाइन और क्रिएटिव पार्ट में हिस्सा लेगा. अबू जानी और संदीप खोसला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने अत्याधुनिक डिजाइन के लिए जाना जाता है. इस फैशन हाउस में फिलहाल एएसएएल, गुलाबो और मर्द नाम के तीन अन्य ब्रांड हैं.

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, भारत के अग्रणी फैशन व्यवसायियों के साथ जुड़ना काफी दिलचस्प है. रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड लिमिटेड लग्जरी एवं खुदरा परिदृश्य में अपना विस्तार कर रही है. 

कई सेलेब्रिटी दुल्हनों को सजाया
"the boys" के रूप में जाने जाने वाले डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला चिकनकारी, जरदोजी और क्रश्ड बंधानी जैसे शिल्पों को फैशन में सबसे आगे लाने के लिए जाने जाते हैं. अपनी 35 साल के लंबे करियर मे उन्होंने कई सेलिब्रिटी दुल्हनों को तैयार किया जिसमें श्वेता बच्चन और तान्या गोदरेज का नाम शामिल है. साल 2003 में आई फिल्म देवदास में उन्हें अपने काम के लिए नेशनल कास्ट्यूम डिजाइन का अवार्ड मिला. इसके अलावा 1999 में जेम्स बॉन्ड की फिल्म द वर्ल्ड इज नॉट इनफ में काम करने के बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा जोनास और सोनम कपूर से लेकर डेम जूडी डेंच और बेयॉन्से तक कई राष्ट्रीय और अंतरर्राष्ट्रीय हस्तियों के कपड़े बनाए.

ब्रांड को मिलेगी ग्लोबल पहचान
अबू और संदीप ने कहा कि उन्होंने अबू जाना संदीप खोसला ब्रांड की शुरुआत भारत के शिल्प कौशल को स्टाइल में शामिल करने के मकसद से की थी. भारत का शिल्प करोड़ों साल पुराना है और रिलायंस की मदद से हमारे ब्रांड को ग्लोबल पहचान मिलेगी. अक्टूबर 2021 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लि. में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.