
Rules Change: साल 2025 के आठवें महीने की पहली तारीख यानी 1 अगस्त से वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं. ये बदलाव सीधे हमारी जेब और रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित करेंगे. 1 अगस्त को गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है. यूपीआई ट्रांजैक्शन लिमिट में बदलाव होने वाला है. अगस्त माह में क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर बंद होगा. आइए विस्तार से जानते हैं क्या-क्या और बदलाव होने वाले हैं?
1. UPI के बदल रहे नियम
1 अगस्त 2025 से यूपीआई (UPI) बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. NPCI (National Payments Corporation of India) डिजिटल पेमेंट को और सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए UPI से जुड़े कई नए नियम लागू कर रही है. 1 अगस्त से गूगल पे, फोनपे या पेटीएम यूजर्स अब दिनभर में अधिकतम 50 बार ही बैलेंस चेक कर सकते हैं. पहले UPI यूजर्स दिन में जितनी बार चाहें, उतनी बार बैलेंस चेक कर सकते थे. अब यूपीआई यूजर्स एक दिन में 25 बार ही अपना ट्रांजैक्शन हिस्ट्री देख सकते हैं. यानी आप एक दिन में किसी एक ऐप से सिर्फ 25 बार ही अपने बैंक खाते की डिटेल्स देख सकते हैं.
1 अगस्त से ऑटोपे ट्रांजैक्शन सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक और फिर रात में 9.30 बजे के बाद ही प्रोसेस होंगे. तय समय के बाद आप कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे. चार्जबैक यानी पेमेंट वापस पाने की भी एक लिमिट तय कर दी गई है. अब हर यूजर एक महीने में सिर्फ 10 बार चार्जबैक की रिक्वेस्ट कर सकता है. किसी एक व्यक्ति या कंपनी से आप सिर्फ 5 बार ही पैसे वापसी की मांग कर सकते हैं. पेमेंट स्टेटस चेक करने पर भी NPCI ने लिमिट लगा दी है. अब आप एक दिन में पेमेंट स्टेटस सिर्फ तीन बार ही देख पाएंगे. इनमें कम से कम 90 सेकेंड का गैप होना अनिवार्य है.
2. गैसे सिलेंडर के घट सकते हैं दाम
सरकार हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में बदलाव करती है. एलपीजी के घरेलू और कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम बदल जाते हैं. 1 अगस्त 2025 से कीमतों में संशोधन हो सकता है. गत जुलाई महीने में कमर्शियल LPG सिलेंडरों के दाम 60 रुपए कम हुए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि 1 अगस्त से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में राहत मिल सकती है. ऐसा होने पर आम लोगों को महंगाई से थोड़ी राहत मिलेगी.
3. CNG, PNG और ATF के रेट
पेट्रोलियम विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को हवाई जहाज में इस्तेमाल होने वाले एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के साथ CNG (सीएनजी) और पीएनजी (PNG) के दामों में भी संशोधन करती है. 1 अगस्त 2025 को इनकी कीमतों में भी बदलाव देखा जा सकता है. ये बदलाव ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट पर असर डाल सकते हैं. सीएनजी की कीमतें घटने और बढ़ने से जहां वाहन पर होने वाले खर्च में इजाफा या राहत पहुंच सकता है तो वहीं, एटीएफ की कीमतों में बढ़ोतरी से हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.
4. क्रेडिट कार्ड पर मिलने वाला इंश्योरेंस कवर होगा बंद
यदि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो आपकी जेब पर अगस्त में असर पड़ने वाला है. 11 अगस्त से एसबीआई अपने कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस को बंद कर रही है. एसबीआई अपने ELITE और PRIME कार्ड होल्डर्स को 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का इंश्योरेंस यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक, इलाहाबाद बैंक और पीएसबी के साथ मिलकर जारी करती थी, जिसे अब बैंक बंद करने वाली है. इससे कार्ड होल्डर को एक बड़ा नुकसान हो सकता है, खासकर उन लोगों को जो फ्री इंश्योरेंस बेनिफिट के भरोसे थे.
5. RBI करेगा ब्याज दरों पर फैसला
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति (RBI MPC Meeting) की बैठक 4 अगस्त से लेकर 6 अगस्त 2025 तक होनी है. इस बैठक में रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा पैनल के साथ मिलकर यह तय करेंगे कि ब्याज दरों में कोई बदलाव किया जाए या नहीं. इसका सीधा असर आपके लोन की EMI और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दर पर पड़ सकता है.
6. अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
RBI हर महीने के शुरू होने से पहले देश और राज्यों के पर्व-त्योहारों को देखते हुए बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. आरबीआई के मुताबिक अगस्त में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. ऐसे में किसी जरूरी काम से बैंक जाने वाले हैं तो एक बार जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
7. किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपए
पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी होने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक विशेष कार्यक्रम में किसानों के खातों में 2000 रुपए की यह राशि भेजेंगे. इससे देश के करीब 9.3 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा.