
Lakhpati Didi
Lakhpati Didi
उत्तर प्रदेश के संभल के ब्लॉक बनियाखेड़ा गांव की रहने वाली अनुपमा सिंह ने गाय के गोबर से उत्पाद बनाकर न सिर्फ खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि एंटरप्रेन्योरशिप की मिसाल भी कायम की है. अनुपमा ने बीते एक साल में गाय के गोबर से उत्पाद बनाकर करीब 25 लाख रुपए का कारोबार किया है, जिसके बाद सरकार ने उन्हें ‘लखपति दीदी’ के रूप में चुना है.
26 जनवरी को दिल्ली में शिवराज सिंह चौहान के साथ साझा करेंगी मंच
लखपति दीदी अनुपमा को गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर दिल्ली के परेड ग्राउंड में बने राष्ट्रीय मंच पर आमंत्रित किया गया है. यहां वे केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ करीब 3 मिनट तक मंच साझा करेंगी. इस दौरान अनुपमा गोमय उत्पादों को बढ़ावा देने और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेंगी.
2020 में शुरू किया गोबर से उत्पाद बनाने का काम
अनुपमा ने साल 2020 में गाय के गोबर से उत्पाद बनाने की शुरुआत की थी. सीमित संसाधन और साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. अपने उत्पादों के साथ वे एक दिन संभल के तत्कालीन डीएम राजेंद्र पेंसिया से मिलीं और अपनी योजना साझा की.

डीएम ने कराई नागपुर में ट्रेनिंग
अनुपमा के काम से प्रभावित होकर डीएम राजेंद्र पेंसिया ने उन्हें अपने खर्चे पर नागपुर में ट्रेनिंग दिलवाई. ट्रेनिंग के बाद अनुपमा ने अपने उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता को और बेहतर किया, जिससे उनका कारोबार तेजी से बढ़ा.
मोबाइल स्टैंड से लेकर देवी-देवताओं की मूर्तियां तक बनाती हैं
अनुपमा आज गाय के गोबर से कई तरह के उत्पाद तैयार कर रही हैं, जिनमें मोबाइल स्टैंड, देवी-देवताओं की मूर्तियां, दीवार घड़ी, बैठने का आसन, माला, पटला और चौकी, एक्यूप्रेशर चटाई, मोबाइल रेडिएशन कम करने वाली विशेष चिप शामिल हैं. इन उत्पादों की मांग अब स्थानीय स्तर के साथ-साथ बाहर के जिलों और राज्यों में भी बढ़ रही है.
70 दीदियों के साथ चला रहीं स्वयं सहायता समूह
अनुपमा फिलहाल ‘जानकी स्वयं सहायता समूह’ का संचालन कर रही हैं, जिसमें करीब 70 महिलाएं जुड़ी हुई हैं. समूह के माध्यम से वे महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं. देशभर से चुनी गई 14 लखपति दीदियों में अनुपमा सिंह उत्तर प्रदेश की एकमात्र महिला होंगी, जिन्हें राष्ट्रीय मंच पर अपनी सफलता की कहानी साझा करने का मौका मिलेगा.
-अनूप कुमार की रिपोर्ट