
स्केल एआई की 30 साल की को-फाउंडर लूसी गुओ हाल ही में दुनिया की सबसे युवा महिला अरबपति बन गई हैं. उन्होंने टेलर स्विफ्ट को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. फोर्ब्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.25 अरब डॉलर होने का अनुमान है. आपको जानकर होगी कि इतनी अमीर होने के बाद भी गुओ सादगी का जीवन जीती हैं.
वह मुफ्त कपड़े, फास्ट फैशन और कभी-कभार डिजाइनर ड्रेस पहनना पसंद करती हैं. सिर्फ यही नहीं, वह डिस्काउंट पर खाना ऑर्डर करना पसंद करती हैं. आइए जानते हैं कैसा है गुओ का लाइफस्टाइल.
इंटरव्यू में किया खुलासा
गुओ ने फॉर्च्यून मैगज़ीन को दिए गए हालिया इंटरव्यू में अपने जीवन का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मुझे पैसे बर्बाद करना पसंद नहीं है. रोजमर्रा की जिंदगी की तरह मेरा असिस्टेंट मुझे एक पुरानी होंडा सिविक में ले जाता है. मुझे परवाह नहीं है. मैं जो भी पहनती हूं वह मुफ़्त है या शीन से है. उनमें से कुछ बहुत अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े नहीं होंगे. लेकिन हमेशा दो या इतने कपड़े होते हैं जो काम आते हैं. मैं उन्हें हर दिन पहनती हूँ."
उन्होंने कहा कि वह अब भी उबर ईट्स ऐप पर बाय वन-गेट वन फ्री (Buy One Get One Free) ऑफर के साथ खाना खरीदती हैं. उनका मानना है, "गरीब दिखो, अमीर रहो."
दिखावे पर क्या कहती हैं गुओ?
गुओ का मानना है कि दौलत का दिखावा अक्सर असुरक्षा का संकेत होता है. आम तौर पर करोड़पति अपनी सफलता साबित करने की कोशिश में ऐसा करते हैं. इसके विपरीत, वह एक साधारण जीवन पसंद करती हैं. साधारण कपड़े पहनना और फिजूलखर्ची से बचना पसंद करती हैं.
गुओ कहती हैं, "आप जिन लोगों को आम तौर पर डिजाइनर कपड़े, एक अच्छी कार वगैरह पर पैसा बर्बाद करते देखते हैं, वे तकनीकी रूप से करोड़पति श्रेणी में आते हैं. उनके सभी दोस्त करोड़पति या अरबपति हैं, और वे थोड़ा असुरक्षित महसूस करते हैं, इसलिए उन्हें दूसरों को दिखाने के लिए दिखावा करने की ज़रूरत महसूस होती है."
गुओ ने अपने अतीत पर विचार करते हुए कहा कि कई लोग ऐसे दौर से गुज़रते हैं जहां वे सफल होते हैं लेकिन फिर भी लोगों को रिझाने की कोशिश करते हैं. उनका मानना है कि अरबपति अक्सर कैज़ुअल कपड़े पहनते हैं क्योंकि वे उस जगह पहुंच गए हैं जहां उन्हें अब दूसरों के सामने खुद को साबित करने की ज़रूरत नहीं है. उन्हें अपनी सफलता पर भरोसा है और उन्हें इसका दिखावा करने की ज़रूरत महसूस नहीं होती है. गुओ को लगता है कि वह भी ऐसी ही अवस्था में पहुंच गई है, जहां उन्हें बाहरी मान्यता की जरूरत नहीं है.
वह कहती हैं, "मुझे लगता है कि मैं भी ऐसा ही महसूस करती हूं. मैं उस जगह से आगे निकल चुकी हूं. मुझे किसी के सामने खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है. जब मैं होंडा सिविक में आऊंगी तो कोई भी मेरी तरफ देखकर यह नहीं कहेगा कि 'हाहा, वह बहुत गरीब है' क्योंकि जो भी हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता."
लूसी गुओ कौन हैं?
लूसी गुओ एक अमेरिकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आंत्रेप्रेन्योर हैं. उनका जन्म 14 अक्टूबर, 1994 को कैलिफ़ोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में हुआ था. वह चीनी अप्रवासी माता-पिता की बेटी थीं और छोटी उम्र से ही काफी काबिल थीं. उन्होंने दूसरी कक्षा में कोडिंग करना सीख लिया था. जबकि छठी कक्षा तक उन्होंने वेबसाइट बनाना शुरू कर दिया था.
उन्होंने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने के लिए कार्नेगी मेलन विश्वविद्यालय में दाखिला लिया लेकिन 2014 में थिएल फ़ेलोशिप मिलने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. उन्होंने 2016 में 21 साल की उम्र में एलेक्ज़ेंडर वांग के साथ स्केल एआई की स्थापना की. स्केल एआई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रयोगों के लिए हाई क्वालिटी ट्रेनिंग डेटा देता है. गुओ को 2018 में आंतरिक मतभेदों के कारण नौकरी से निकाल दिया गया था, लेकिन उनकी इक्विटी उनके पास ही रही.
जब 2025 में कंपनी की वैल्यू 25 अरब डॉलर तक पहुंची तो वह भी अरबपति बन गईं. स्केल एआई बनाने से पहले गुओ क्वोरा और स्नैपचैट में भी प्रोडक्ट डिज़ाइन का काम कर चुकी हैं. वांग से उनकी मुलाकात क्वोरा में ही हुई थी और दोनों ने साथ नौकरी छोड़कर स्केल एआई बनाने का फैसला किया.
स्केल छोड़ने के बाद उन्होंने शुरुआती चरण की कंपनियों में निवेश करने के लिए बैकएंड कैपिटल नामक एक छोटी कैपिटल फर्म शुरू की. उन्होंने साल 2022 में पासेस नाम से अपना खुद का बिजनेस शुरू किया. यह क्रिएटर्स और मशहूर हस्तियों के लिए अपने फैन्स से जुड़ने का एक प्लेटफॉर्म है.