
US Tariffs On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ बम फोड़ा है. ट्रंप ने 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ लगाने और जुर्माना वसूलने का ऐलान किया है. ट्रंप ने इस फरमान को जारी करने के पीछे रूस से भारत के व्यापार और अमेरिका संग लंबे समय से चली आ रही व्यापार बाधाओं को बड़ी वजह बताया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth (ट्रुथ) पर भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की जानकारी दी है.
क्या लिखा है ट्रंप ने
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर एक पोस्ट में लिखा है, याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ऊंचे टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है और वहां नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बेहद जटिल और आपत्तिजनक हैं.
भारत का रूस से व्यापार बढ़ाना सही नहीं
ट्रंप ने लिखा है भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदते आया है, जो कि सही नहीं है. वह चीन के साथ रूस से ऊर्जा का भी सबसे बड़ा खरीदार है. भारत यह ऐसे समय में कर रहा है जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार को बढ़ा रहा है, जो कि सही कदम नहीं है. इसलिए इन सभी मामलों को देखते अमेरिका ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त के लिए जुर्माना लेने का फैसला किया है. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद. ट्रंप ने आखिर में MAGA! यानी मेक अमेरिका ग्रेट अगेन!(Make America Great Again) का नारा भी दोहराया है.
अमेरिका के लिए 1 अगस्त एक बड़ा दिन
डोनाल्ड ट्रंप आखिरी बार टैरिफ की डेडलाइन 1 अगस्त तय की थी. इसको लेकर भी ट्रंप ने अलग से पोस्ट किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा है- पहली अगस्त की समयसीमा तो पहली अगस्त की ही है- यह मजबूती से कायम है और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. यह दिन अमेरिका के लिए बड़ा दिन होगा.
पहले 26 फीसदी टैरिफ लगाने का किया था ऐलान
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 3 अप्रैल 2025 को भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. ट्रंप ने भारत पर 26% 'रेसिप्रोकल टैरिफ' लगाया था. बाद में ट्रंप ने इसे एक्सटेंड कर दिया था. चीन पर 34% टैरिफ, यूरोपीय संघ पर 20% और जापान पर 24% टैरिफ लगाया था. कंबोडिया पर 49 प्रतिशत, मेडागास्कर पर 47 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत और थाईलैंड पर 36 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था. बाद में ट्रंप ने एक्सटेंड कर दिया था जो 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होने वाला है.