
यूजीसी के नए दिशा निर्देश के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी आज अपना स्पेशल कट ऑफ जारी करेंगें. यूनिवर्सिटी स्तर पर ये पहली बार हो रहा है. असल में स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट तभी जारी की जाती है, जब पहली और दूसरी कट ऑफ लिस्ट में एडमिशन होने के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं. इसमें उन छात्रों को मौका मिलता है, जिनका प्रतिशत के हिसाब से पहली या दूसरी लिस्ट में नाम आ गया था पर किसी कारण वश वो एडमिशन नहीं ले पाए थे.
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में लगभग 70 हजार सीटें
दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्पेशल कट-ऑफ उन छात्रों के लिए वरदान है, जो पहली और दूसरी कटऑफ में नाम होने पर भी किसी कारणवश एडमिशन नहीं ले पाए थे. दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज के तहत लगभग 70 हजार सीटें उपलब्ध हैं. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 60 हजार छात्रों का एडमिशन हो चुका है. डीयू आज केवल उन कॉलेजों में यह लिस्ट जारी करेगा जहां सीटें अभी भी खाली हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी के डीन (वर्क) बी. डबल्यू. पांडेय कहते हैं कि ये एक नई पहल है इसे तीसरी कट ऑफ या स्पेशल कट ऑफ भी कह सकते हैं.
28 अक्टूबर तक लेना होगा एडमिशन
लिस्ट के योग्य अभ्यर्थी 26 और 27 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे और कॉलेज 28 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए मंजूरी देगा. फीस जमा करने की लास्ट डेट 29 नवंबर रहेगी. बता दें कि स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट के जरिए ए़डमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॉलेज शिफ्ट करने की परमिशन नहीं रहेगी. इसको तीसरी कट ऑफ कह सकते है क्योंकि ये पहली और दूसरी का ही हिस्सा है. चौथी कट ऑफ लिस्ट 30 अक्टूबर 2021 को घोषित की जाएगी. छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पेशल कट-ऑफ को अलग-अलग कॉलेजों की वेबसाइटों और डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर चेक कर पाएंगे.