haryana board 10th 12th result 2022
haryana board 10th 12th result 2022 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट बुधवार शाम तक जारी किया जाएगा. बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर तैयारी पूरी कर ली है. रिजल्ट के सिलसिले में बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और 15 जून की शाम को 12वीं की परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
2.51 लाख रेगुलर बच्चों ने दी परीक्षा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चली थी. सीनियर सेकेंडरी (12वीं) की परीक्षा में करीब 2.90 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से रेगुलर बच्चों की संख्या 2 लाख 51 हजार 385 थी. इसके अलावा मुक्त विद्यालय के (फ्रैश/रि-अपीयर) के 38 हजार 752 परीक्षार्थियों ने भी हिस्सा लिया था
पाठ्यक्रम में की गई थी 30 प्रतिशत कटौती
बता दें कि कोविड19 की वजह से स्कूलों की पढ़ाई पर भी असर पड़ा था. इसलिए छात्रों के सेलेब्स को तीन प्रतीशत कम किया गया था. परीक्षा में 40 अंक के ऑब्जेक्टिव और 40 अंक के सब्जेक्टिव सवाल पुछे गए थे.
हरियाणा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2022: ऐसे करें चेक
1: आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
2: होमपेज पर 'एचबीएसई 12वीं परिणाम 2022 पर क्लिक करें
3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
4: पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें