scorecardresearch

IIT छात्रों को नौकरियों का शानदार ऑफर, 11 छात्रों को मिला करोड़ों का पैकेज, घरेलू पैकेज में बना रिकॉर्ड

कोरोना महामारी के कारण लगभग एक-डेढ़ साल तक रोजगार क्षेत्र में खामोशी छाई हुई थी. लेकिन अब एक बार फिर कुछ प्रमुख आईआईटी संस्थानों में करोड़ो के नौकरी पैकेज धमाके के साथ लौटे हैं. सीज़न के शुरुआती दिन, कई IITians को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है. 

Representative Image Representative Image
हाइलाइट्स
  • 1.8 करोड़ रुपए तक गया डोमेस्टिक ऑफर

  • उबर कंपनी ने दिया 2 करोड़ रुपए से ज्यादा का इंटरनेशनल ऑफर

कोरोना महामारी के कारण लगभग एक-डेढ़ साल तक रोजगार क्षेत्र में खामोशी छाई हुई थी. लेकिन अब एक बार फिर कुछ प्रमुख आईआईटी संस्थानों में करोड़ो के नौकरी पैकेज धमाके के साथ लौटे हैं. सीज़न के शुरुआती दिन, कई IITians को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज ऑफर हुआ है. 

पहले दिन सबसे अच्छा घरेलू पैकेज 1.8 करोड़ रुपये का रहा और यह अब तक का सबसे ज्यादा घरेलू पैकेज है. वहीं इंटरनेशनल ऑफर ने 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. उबर कंपनी ने आईआईटी-बॉम्बे और मद्रास सहित कम से कम 5 आईआईटी से एक-एक छात्र को चुना. और 2.05 करोड़ रुपये (या 274,000 डॉलर) की पैकेज डील ऑफर की.  

आईआईटी-रुड़की के एक छात्र को 2.15 करोड़ रुपये का इंटरनेशनल ऑफर तो अन्य तीन को डोमेस्टिक ऑफर मिला.

11 छात्रों को मिला एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज: 
 
आईआईटी बॉम्बे में पहले स्लॉट में, उबर के बाद सबसे अच्छा ऑफर क्लाउड डेटा मैनेजमेंट फर्म रूब्रिक से मिला. यह 90.6 लाख रुपये (या 121,000 डॉलर) का पैकेज था. वहीं, कई कंपनियों से अभी ऑफर आने बाकी हैं. घरेलू भूमिकाओं में से वित्त प्रबंधन एजेंसी मिलेनियम ने पहले स्लॉट में 62 लाख रुपये के पैकेज के लिए छात्रों को चुना, जबकि वर्ल्डक्वांट ने 52.7 लाख रुपये और ब्लैकस्टोन ने 46.6 लाख रुपये की पेशकश की. 

गूगल, मिस्रसोफ्ट, क्वालकॉम, बीसीजी, एयरबस, और बैन एंड कंपनी ने सबसे ज्यादा डोमेस्टिक ऑफर दिए. पहले दिन सबसे ज्यादा हायरिंग आईटी/सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, कोर इंजीनियरिंग और कंसल्टिंग से हुई. 

पहले दिन IIT-मद्रास में 11 इंटरनेशनल ऑफर मिले. संस्थान ने प्लेसमेंट के पहले सत्र में 407 ऑफर दर्ज किए. जिनमें 231 पीपीओ शामिल हैं. कुल मिलाकर, 11 छात्रों ने एक करोड़ रुपये से अधिक का पैकेज लिया. जिनमें से 10 को डोमेस्टिक ऑफर मिला है. इनके अलावा 13 कॉलेज के छात्रों ने इंटरनेशनल ऑफर लिया, जिनमें से 12 ने एक करोड़ रुपये से कम पैकेज का विकल्प चुना और ये जापान और सिंगापुर में काम करेंगे.