Indian Army Recruitment 2022
Indian Army Recruitment 2022 भारतीय सेना ने केवल महिला उम्मीदवारों के लिए सैन्य नर्सिंग सेवा BSc (नर्सिंग)सिलेबस 2022 (220 सीटें) के लिए एक अधिसूचना जारी की है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई, 2022 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
योग्यता मापदंड
भारतीय सेना बीएससी नर्सिंग परीक्षा 2022 के लिए आप तब ही योग्य होंगे जब आप 12वीं पास होंगे, आपके पास फिजिक्स , केमिस्ट्री या बायोलॉजी होगी और अंग्रेजी में आपके अंक 50 प्रतिशत या उससे ज्यादा होंगे. आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड होना चाहिए. योग्यता परीक्षा के अंतिम वर्ष के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से NEET (UG) 2022 के लिए क्वालिफाइड करना होगा. इसके लिए आपका जन्म 01 अक्टूबर 1997 और 30 सितंबर 2005 के बीच हुआ होना चाहिए. उम्मीदवारों (एससी/एसटी को छोड़कर) को आवेदन प्रक्रिया शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा.
कैसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं
होमपेज पर 'ऑफिसर्स एंट्री अप्लाई/लॉगिन' पर क्लिक करें
रजिस्टर करें और आवेदन करने के लिए लॉगिन करें
आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और जमा करें
फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें
भारतीय सेना BSc नर्सिंग परीक्षा 2022
पद : मिलिट्री नर्सिंग सर्विस बीएससी (नर्सिंग) कोर्स 2022
सीटों की संख्या: 220
ये भी पढ़ें: