scorecardresearch

JoSAA Counselling 2025: जोसा काउंसलिंग राउंड 3 का रिजल्ट जारी, जानें अब क्या करना है?

जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने जोसा काउंसलिंग राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है. जिन छात्रों को राउंड 3 काउंसलिंग प्रोसेस में सीट दी गई है, अगर उनको अपनी सीट को रखना है तो उनको अपनी सीट फिक्स करनी होगी. इसके लिए उनको 4 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी.

JoSAA Counselling Round 3 Result 2025 (Photo/Meta AI) JoSAA Counselling Round 3 Result 2025 (Photo/Meta AI)

जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी ने जोसा काउंसलिंग राउंड 3 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जान सकते हैं कि उनको सीट अलॉट हुई है या नहीं. इसके लिए आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

कब क्या करना है?
जिन छात्रों को राउंड 3 काउंसलिंग प्रोसेस में सीट दी गई है, अगर उनको अपनी सीट को रखना है तो उनको अपनी सीट फिक्स करनी होगी. इसके लिए उनको 4 जुलाई को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग पूरी करनी होगी. अपने दस्तावेज अपलोड करने होंगे और शु्ल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा शुल्क भुगतान या दस्तावेज वेरिफिकेशन से संबंधित किसी भी समस्या को 5 जुलाई को शाम 5 बजे तक ठीक करना होगा.

कुल 6 राउंड का है आवंटन-
जोसा काउंसलिंग 2025 के कुल 6 राउंड होंगे. जिसके बाद NIT+ सिस्टम के लिए एक अलग दाखिला प्रक्रिया होगी. राउंड 4 का सीट आवंदन 6 जुलाई को होगा. जबकि 5वें राउंड का सीट आवंटन 11 जुलाई को होगा. छठे राउंड का सीट आवंटन 16 जुलाई को होगा.

सम्बंधित ख़बरें

काउंसलिंग के लिए क्या है जरूरी दस्तावेज-
जिन उम्मीदवारों की जोसा काउंसलिंग राउंड 3 में होनी है. उनको अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज रखना होगा. चलिए आपको बताते हैं कि ये दस्तावेज क्या-क्या है?

  • प्रारंभिक सीट आवंटन अधिसूचना पर्ची
  • रिपोर्टिंग सेंटर पर ऑनलाइन दस्तावेज वेरिफिकेशन और सीट स्वीकृति पत्र
  • 10वीं क्लास का प्रमाण पत्र या रिजल्ट
  • 12वीं का प्रमाण पत्र या रिजल्ट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • एससी, एसटी, ओबीसी, एनसीएल या EWS कैटेगरी के आवेदकों को इससे संबंधित प्रमाण पत्र रखना होगा
  • दिव्यांग उम्मीदवारों को दिव्यांग प्रमाण पत्र रखना होगा

इस साल जोसा काउंसलिंग की तरफ से 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 47 जीएफटीआई में एंट्री दिया जा रहा है. जोसा काउंसलिंग से 128 कॉलेजों में एंट्री मिलेगी. इसके जरिए 62853 सीटों पर को भरा जाएगा.

ये भी पढ़ें: