
उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS कोर्सों में दाखिले के लिए NEET UG 2025 की राज्य स्तरीय काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग निदेशालय (DGME) की अधिसूचना के मुताबिक राज्य कोटे की 85 फीसदी यानी 13,244 सीटों पर दाखिले के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 जुलाई दोपहर 2 बजे से शुरू हो गई है और 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.
इस बार पूरी काउंसलिंग प्रक्रिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. अभ्यर्थियों को खुद अपनी योग्यता का मूल्यांकन करते हुए रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की अंतिम तिथि भी 28 जुलाई दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है.
सरकारी मेडिकल कॉलेजों में उपलब्ध सीटें-
प्रदेश में 44 सरकारी मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में कुल 5,250 MBBS सीटें हैं. इनमें से 4,443 सीटें राज्य कोटे की हैं, जिन पर 18 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो रही है. शेष 766 सीटें ऑल इंडिया कोटे की हैं और 21 सीटें सेंट्रल पूल कोटे की, जिनकी काउंसलिंग 30 जुलाई से NEET के माध्यम से की जाएगी. वहीं, 36 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 6,600 MBBS सीटों पर भी काउंसलिंग 18 जुलाई से शुरू होगी.
डेंटल कोर्सों की काउंसलिंग-
KGMU लखनऊ के डेंटल विभाग में कुल 70 BDS सीटें हैं, जिनमें से 51 सीटें राज्य कोटे की हैं. इन पर भी काउंसलिंग 18 जुलाई से शुरू हो गई है. शेष 9 सीटें ऑल इंडिया कोटे की और 10 सीटें सेंट्रल पूल कोटे की हैं. प्राइवेट डेंटल कॉलेजों की 2,150 BDS सीटों पर भी इसी दिन से काउंसलिंग शुरू हो रही है.
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बनाए गए सेंटर-
सरकारी कॉलेजों की MBBS और BDS सीटों पर प्रवेश के लिए प्रदेशभर में 20 दस्तावेज जांच केंद्र बनाए गए हैं. इनमें KGMU लखनऊ, राम मनोहर लोहिया संस्थान, GSVM कानपुर, SN मेडिकल कॉलेज आगरा, BRD गोरखपुर, MLN प्रयागराज, MLB झांसी, LLRM मेरठ, राजकीय आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय इटावा, ग्रेटर नोएडा मेडिकल कॉलेज प्रमुख हैं.इसके अतिरिक्त आजमगढ़, कन्नौज, शाहजहांपुर, बांदा, बदायूं, जालौन, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, अयोध्या और फतेहपुर में भी वेरिफिकेशन केंद्र बनाए गए हैं.
निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए 10 वेरिफिकेशन सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से बरेली इंटरनेशनल विश्वविद्यालय, तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद आदि शामिल हैं.
कौन कर सकता है आवेदन?
केवल वही अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने NEET UG 2025 परीक्षा उत्तीर्ण की है. राज्य कोटे की सीटों के लिए यूपी का मूल निवासी होना अनिवार्य है. यदि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों यूपी से पास हैं, तो निवासी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी. यदि कोई एक परीक्षा बाहर से पास की है, तो यूपी निवासी प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा. निजी कॉलेजों में दाखिले के लिए किसी भी राज्य के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, वहां निवास संबंधी बाध्यता नहीं है.
भरना होगा बॉन्ड-
राज्य के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को अनिवार्य शासकीय सेवा का बॉन्ड भरना होगा. यह बॉन्ड 2 वर्षों के लिए होगा जिसकी राशि 10 लाख रुपये तय की गई है. छात्रों को महानगरों से इतर जिलों में स्थित सरकारी कॉलेजों में नॉन-PG जूनियर रेजिडेंट या स्वास्थ्य विभाग के PHC सेंटरों में संविदा चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा देनी होगी.
(अंकित मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: