
Khan Sir Marriage Reception
Khan Sir Marriage Reception बिहार की राजधानी पटना में मशहूर टीचर खान सर ने सोमवार की शाम को अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी दी.यह पार्टी राजधानी के एक लग्जरी होटल में आयोजित की गई थी. इस दौरान खान सर को बधाई देने के लिए कई नामचीन चेहरे रिसेप्शन पार्टी में शामिल हुए. खान सर की रिसेप्शन पार्टी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, नितीश मिश्रा, केंद्रीय राज्यमंत्री राजभूषण निषाद और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत कई राजनीतिक हस्तियां शामिल हुईं. रिसेप्शन पार्टी में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे.

अलख पांडे से लेकर नीतू मैम तक शामिल-
खान सर की रिसेप्शन पार्टी में फिजिक्स वाला के ओनर अलख पांडे और नीतू मैम भी शामिल हुईं. खान सर ने अपनी रिसेप्शन पार्टी में अपने करीबी और चिन्हित लोगों को ही इनवाइट किया था. रिसेप्शन पार्टी में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर साबरी ब्रदर्स भी पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी गायकी से पार्टी में सभी का मनोरंजन किया.

घूंघट में खान सर की दुल्हन-
इस रिसेप्शन पार्टी में पहली बार खान सर के परिवार और रिश्तेदार दुनिया के सामने आए. इससे पहले खान सर ने अपने परिवार के किसी सदस्य को सामने नहीं लाया था. रिसेप्शन में लोगों का अभिवादन करने के लिए मंच पर खुद मशहूर शिक्षक खान सर और उनकी वाइफ ए.एस खान मौजूद थी. इसके साथ ही खान सर के पिता और उनकी मां भी मौजूद थीं. हालांकि इस दौरान खान सर की वाइफ ने अपने चेहरे से घूंघट नहीं हटाया. पार्टी में भी खान सर ने अपनी दुल्हनिया का चेहरा लोगों की नजर में अनजान रखा है. उनकी दुल्हनिया घूंघट में ही सभी लोगों से मिल रही थी.
आपको बता दें कि खान सर ने अपने लाइव क्लास के दौरान अपने शादी की जानकारी दी थी, जहाँ उन्होंने बताया था कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के बीच उन्होंने शादी कर ली है. इसके बाद सब ये जानना चाह रहे थे कि आखिर खान सर की दुल्हनिया कौन है? आपको बता दूँ की खान सर की पत्नी का नाम ए एस खान है.
(अनिकेत कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: