scorecardresearch

UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप, जानें टॉपर्स के बारे में

UPSC CSE Result 2023 Declared: सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट आ गया है. आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. इस बार 1016 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ है. इसमें 347 जनरल कैटेगरी, 115 EWS, 303 ओबीसी, 165 अनुसूचित जाति और 86 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी हैं.

UPSC Topper Aditya Srivastava UPSC Topper Aditya Srivastava

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस बार लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी हैं. सभी चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट यूपीएसएसी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

ये हैं 10 टॉपर्स-
UPSC सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के नतीजे घोषित हो गए हैं. आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक वन हासिल किया है. दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान, तीसरे नंबर पर दोनुरु अनन्या रेड्डी, चौथे नंबर पर पीके सिद्धार्थ रामकुमार और 5वें नंबर पर रुहानी हैं. सृष्टि डबास छठे नंबर, अनमोल राठौड़ 7वें नंबर, आशीष कुमार 8वें नंबर, नौशीन 9वें नंबर और एश्वर्यम प्रजापति 10वें नंबर पर हैं.

यहां देखें View PDF पूरी लिस्ट

सम्बंधित ख़बरें

1016 अभ्यर्थियों का हुआ है चयन-
इस बार संघ लोक सेवा आयोग ने 1016 अभ्यर्थियों को सलेक्ट किया है. इसमें 347 जनरल कैटेगरी से हैं. जबकि 115 EWS कोटे से हैं. 303 अभ्यर्थियों का सलेक्शन ओबीसी कोटे से हुआ है. अनुसूचित जाति के 165 और अनुसूचित जनजाति के 86 अभ्यर्थियों का सलेक्शन हुआ है. 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है. इस अभ्यर्थियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और केंद्रीय सेवाओं, ग्रुप ए और बी में नियुक्ति किया जाएगा.

9 अप्रैल तक हुए थे इंटरव्यू-
इंटरव्यू राउंड की शुरुआत 2 जनवरी से शुरू हुई थी. 9 अप्रैल 2024 तक यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू हुए थे. मुख्य परीक्षा में पास 2846 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 के तहत IAS, IPS समेत सर्विसेज में 1143 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसमें 180 आईएएस, 200 आईपीएस और 37 आईएफएस के पद थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट-
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. नतीजे जानने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद आपको होम पेज पर रिजल्ट का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करें.
  • पेज पर क्लिक करने से एक पीडीएफ खुलकर आएगी.
  • इसमें अपना रोल नंबर भरें और क्लिक करें.
  • रिजल्ट आपके सामने होगा. इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: