scorecardresearch

बोर्ड की परीक्षा में गरीब घरों के बच्चों का कमाल, टॉप करके परिवार का नाम किया रोशन

परिस्थितियां चाहे जो हों मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. हौसला हो तो मुश्किल से मुश्किल स्थितियों में भी सफलता की राह बन ही जाती है. इस बार बोर्ड रिजल्ट में बच्चों ने यह बात साबित की है. हरदोई में एक किसान के बेटे का कमाल जिसने बोर्ड एग्जाम में टॉप किया है और वहीं कासगंज में भी एक किसान के बेटे ने बोर्ड एग्जाम में टॉप कर घर परिवार का नाम रोशन किया है.

Whatever be the circumstances, those who work hard never give up. If there is courage, then even in the most difficult situations, the road to success becomes possible. This time the children from poor backgrounds have proved this in the board results. In Hardoi, a farmer's son has topped the board exam and in Kasganj too, a farmer's son has brought laurels to the family by topping the board exam.