Smriti Irani and Rajnath Singh (Photo: PTI)
Smriti Irani and Rajnath Singh (Photo: PTI) रक्षा मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने Lucknow से और स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने Amethi से लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन पत्र के दौरान दिए गए एफिडेविट के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार दोनों नेताओं की संपत्ति में इजाफा हुआ है.
राजनाथ के पास कुल इतने करोड़ की है संपत्ति
लखनऊ लोकसभा सीट से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीसरी बार चुनावी मैदान में उतरे हैं. वह इस सीट से जीत की हैट्रिक लगाना चाह रहे हैं. राजनाथ सिंह ने इलेक्शन कमीशन को दिए चुनावी हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति की कीमत 4.62 करोड़ रुपए बताई है. इसमें उनकी पत्नी सावित्री सिंह की संपत्ति भी जुड़ी है. राजनाथ सिंह के शपथ पत्र के मुताबिक उनकी मौजूदा समय में कुल अचल संपत्ति 2 करोड़ 97 लाख 30 हजार 580 रुपए है.
इसके साथ ही उनके गृह जिले चंदौली में 1.47 करोड़ की कृषि जमीन और गोमतीनगर, लखनऊ के विपुल खंड में 1.5 करोड़ की कीमत का आलीशान मकान शामिल है. राजनाथ सिंह की चल संपत्ति 1 करोड़ 64 लाख 58 हजार 260 रुपए है. उनकी पत्नी के पास 53 लाख रुपए की चल संपत्ति है. राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 में अपनी कुल अचल संपत्ति करीब 1 करोड़ 90 लाख बताई थी.
रक्षा मंत्री के पास इतने ग्राम है सोना
राजनाथ सिंह के पास कैश के रूप में 68 हजार रुपए जमा हैं, वहीं उनकी पत्नी के पास 37 हजार रुपए की नकदी है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक राजनाथ सिंह के पास कोई कार नहीं है. उनके पास .32 बोर एक रिवॉल्वर है और एक डबल बैरल बंदूक है. राजनाथ सिंह के पास 60 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 1.90 लाख रुपए और एक रत्न है, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए है. उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम के सोने का गहने हैं, जिसकी कीमत 25 लाख रुपए है. इसके साथ ही पत्नी के पास 12.5 किलो चांदी है, जिसकी कीमत 5.60 लाख रुपए है. राजनाथ सिंह ने साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री हासिल की है.
इतनी बढ़ गई है स्मृति ईरानी की संपत्ति
अमेठी लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार स्मृति ईरानी ताल ठोक रहीं हैं. नामांकन पत्र के साथ दाखिल एफिडेविट के अनुसार स्मृति ईरानी की संपत्ति पिछले लोकसभा चुनाव से बढ़ गई है. लोकसभा चुनाव 2019 में स्मृति ईरानी के पूरे परिवार की कुल संपत्ति लगभग 11 करोड़ थी तो वहीं अब यह संपत्ति लगभग 17 करोड़ से अधिक हो गई है. इसमें 8 करोड़ 75 लाख 24 हजार स्मृति ईरानी के पास और उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8 करोड़ 81 लाख 77 हजार की संपत्ति है.
स्मृति ईरानी के पास कुल इतनी है नगदी
स्मृति ईरानी ने नामांकन पत्र के दौरान दिए गए एफिडेविट में दिल्ली के बजाय अमेठी के मेदन मवई में बनवाए गए घर को अपने पता के रूप में दिखाया है. स्मृति ईरानी ने शिक्षा को लेकर अपने हलफनामे में दिखाया है कि उन्होंने 1991 में हाईस्कूल की परीक्षा पास की है और 1993 में इंटर की परीक्षा पास किया है. बीकॉम के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में 1994 में दाखिला लिया था लेकिन पूरा नहीं किया. स्मृति ईरानी ने अपने एफिडेविट में दिखाया है की उनके पास कुल नगदी 1 लाख 8 हजार 740 रुपए है.
इतने रुपए की है गाड़ी
स्मृति ईरानी के पति के पास कुल 3 लाख 21 हजार 700 रुपए नगदी के रूप में है. बीजेपी नेता ने बताया कि उनके बैंक खातों में 25,48,497 रुपए जमा हैं और उनके पति के बैंक खातों में 39,49,898 राशि जमा है. स्मृति ईरानी ने दिखाया है की उनके पास 27 लाख 86 हजार की गाड़ी है. उनके पति के पास कुल 4 लाख 70 हजार 172 रुपए की गाड़ी है. स्मृति ईरानी के पास 37 लाख 48 हजार 440 रुपए के गहने हैं और उनके पति के पास 1 लाख 5 हजार रुपए के गहने हैं. स्मृति ईरानी के ऊपर 16, 55, 830 रुपए का लोन है. स्मृति ईरानी ने बताया है कि उनके खिलाफ एक भी अपराधिक केस दर्ज नहीं है.