scorecardresearch

Dhurandhar song hit on spotify: धुरंधर ने रचा इतिहास... फिल्म के सभी 11 गाने Spotify Global Top 200 में शामिल

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर के सभी 11 गानों ने एक साथ Spotify Global Top 200 में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब किसी बॉलीवुड एल्बम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतनी बड़ी सफलता मिली है.

Akshaye Khanna Akshaye Khanna
हाइलाइट्स
  • धुरेधर के 11 गाने 11 गाने Top 200 में शामिल

  • शाश्वत सचदेव का कमाल

आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. इस फिल्म की सभी 11 गाने एक साथ Spotify Global Top 200 चार्ट में अपनी जगह बनाई है. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बॉलीवुड फिल्म का पूरा एल्बम एक साथ अंतरराष्ट्रीय चार्ट में जगह बनाने में सफल हो रहा हो. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, यह कामयाबी भारतीय फिल्म संगीत के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

ग्लोबल चार्ट पर धुरंधर का दबदबा
अब तक अक्सर ऐसा देखा गया था कि किसी एक या दो भारतीय गानों को ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलती थी, लेकिन 'धुरंधर' फिल्म के गानों ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है. फिल्म का एल्बम Spotify Global Top Albums चार्ट में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर चुका है, जबकि US Top Albums चार्ट में पांचवें नंबर पर है. एल्बम का टाइटल ट्रैक तीसरे नंबर पर बना हुआ है, वहीं 'इश्क जलाकर कारवां' और 'गहरा हुआ' जैसे गाने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए हैं.

शाश्वत सचदेव का कमाल
इस एल्बम में संगीत दिया है शाश्वत सचदेव ने, जिन्हें इससे पहले फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. शाश्वत ने इस एल्बम में सिनेमैटिक म्यूजिक, हिप-हॉप और भावुक बैलड्स का शानदार मेल किया है. यही वजह है कि यह एल्बम अलग-अलग उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है. इस बड़ी उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए शाश्वत सचदेव ने कहा कि उन्होंने कभी इस एल्बम को नंबरों की दौड़ के लिए नहीं बनाया था. सभी 11 गानों का एक साथ चार्ट में आना उनके लिए बेहद भावुक और विनम्र कर देने वाला अनुभव है.

धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर भी किया धमाका 
फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है और ग्लोबली 500 करोड़ रुपये के ऊपर पहुंच चुकी है. म्यूजिक और कमाई दोनों लेवल पर मिली सफलता ने फिल्म को एक बड़ा हिट बना दिया है. न केवल बॉक्स ऑफिस पर लेकिन ग्लोबली फिल्म की चर्चा तेज हो रही है. कुल मिलाकर, 'धुरंधर' की यह कमाई साबित करती है कि अब अंतरराष्ट्रीय दर्शक सिर्फ वायरल गानों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के पूरे म्यूजिक एल्बम को पसंद करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें