
अनन्या पांडे ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में कोरियोग्राफर और डांसर फराह खान भी नजर आ रही हैं. अनन्या ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने ड्रेसिंग रूम में मेकअप कराती हुई नजर आ रही हैं. अनन्या अपने आपको इंट्रोड्यूस कर ही रही होती हैं कि इस बीच वीडियो में फराह की एंट्री होती है. फराह अनन्या से कहती हैं कि अनन्या तुम्हें 'खाली पाली' के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है. ये सुनते ही अनन्या एक्साइटेड हो जाती हैं. इसके बाद फराह अनन्या से 'हाउसफुल' सीरीज में चंकी पांडे के स्टाइल की तरह अनन्या से कहती हैं, ''आई एम जस्ट जोकिंग.''
फराह ने तपाक से दिया जवाब
दरअसल वीडियो में फराह अनन्या पांडे की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म खाली पीली की बात कर रही थीं. इस फिल्म में अनन्या के अपोजिट ईशान खट्टर भी नजर आए थे. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. अनन्या पांडे ने वीडियो को शेयर करते हुए इसका कैप्शन लिखा, "50 रुपए काट ओवरएक्टिंग के. फराह खान के साथ हमेशा सबसे मजेदार समय." अनन्या के इस पोस्ट पर चंकी पांडे ने कमेंट किया, 'फराह तुम्हें इस वीडियो में ओवरएक्टिंग के लिए पैसा मिलना चाहिए.' इसके बाद फराह ने चंकी को जवाब देते हुए कहा, 'अपनी बेटी को संभाल पहले.' इस वीडियो पर अनन्या पांडे की मां भावना पांडे से लेकर कई सेलेब्स और फैंस ने कॉमेंट किया है.
बता दें कि फराह खान और चंकी पांडे काफी अच्छे दोस्त हैं. दोनों को अक्सर एक-दूसरे की खिंचाई करते देखा जाता है. वहीं अनन्या के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या बहुत जल्द Liger और 'खो गए हम कहां' में नजर आएंगी.