
Bollywood actor Hrithik Roshan
Bollywood actor Hrithik Roshan
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋतिक रोशन देवभूमि उत्तराखंड में वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं. एक्टर पहाड़ों में गुनगुनी धूप का आनंद उठा रहे हैं. इसके साथ ही ऋतिक देहरादून के गढ़ी कैंट के सिद्धपीठ संतला देवी मंदिर भी गए और मां का आशीर्वाद लिया. ऋतिक ने ट्रेकिंग भी की.
देवभूमि में ऋतिक रोशन-
ऋतिक रोशन उत्तराखंड में बिताए गए अपने पलों की तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है. इन तस्वीरों में ऋतिक कैजुअल ट्रेकिंग आउटफिट, ट्रेकिंग स्टिक और बैकपैक के साथ दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन के इस लुक को भी फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

ट्रेकिंग आउटफिट में एक्टर-
सोशल मीडिया तस्वीरें शेयर करने के साथ उन्होंने लिखा कि उबड़-खाबड़ जगहों पर ट्रेकिंग करने से मेरा दिल खुशी से झूम उठता है. चलो आपस चलते हैं.

सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन की तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है. यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वेलकम दू देहरादून बॉस. जबकि एक यूजर ने पूछा कि कृष-4 कब लाओगे सर?

ये भी पढ़ें: