

Cannes Film Festival, जिसे ग्लैमर और सिनेमा का महाकुंभ कहा जाता है, इस बार एक अनोखे विवाद के घेरे में है. जहां पिछले वर्षों में Bella Hadid, Elle Fanning और कई हॉलीवुड डीवाज अपने शीर (see-through) गाउन और ड्रमैटिक लॉन्ग ट्रेनों से रेड कार्पेट पर छा जाती थीं, वहीं इस बार हालात बदल चुके हैं.
फ्रांस के इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल ने आखिरी समय पर एक नया फैशन फरमान जारी कर दिया है- अब न तो शीर कपड़ों की इजाजत है और न ही भारी-भरकम ट्रेनों वाली ड्रेस की. यानी अब “कम कपड़े पहनकर ज्यादा लाइमलाइट लूटने” का चलन यहां खत्म!
Cannes का नया ड्रेस कोड क्या कहता है?
Cannes के आधिकारिक वेबसाइट पर ड्रेस कोड सेक्शन में साफ तौर पर लिखा गया है, "शालीनता के कारण, रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और ज्यादा ट्रांसपेरेंट कपड़ों की अनुमति नहीं होगी. वहीं बड़ी और भड़कीली ट्रेन वाली ड्रेस जो मेहमानों के मूवमेंट और थिएटर में बैठने की व्यवस्था में रुकावट डालती हैं, उन्हें भी बैन किया गया है."
इसका मतलब है कि अगर आपने महीनों मेहनत से ऐसा गाउन तैयार किया है जो लंबी ट्रेल के साथ किसी रॉयल लुक जैसा दिखता है- तो माफ कीजिए, Cannes में आपका स्वागत नहीं होगा.
2023 में Elle Fanning ने Alexander McQueen की एक भव्य ड्रेस पहनी थी जिसमें लंबी ट्रेन और शीर एलीमेंट्स थे. वहीं Bella Hadid ने 2024 में Saint Laurent की एक nude-colored sheer ड्रेस से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. अब इन जैसे लुक्स को “indecent” माना जा रहा है.
आखिर क्यों लिया गया ये फैसला?
माना जा रहा है कि ये बदलाव दो कारणों से लाए गए हैं:
फैशन की दुनिया में मचा हड़कंप
स्टाइलिस्ट Maeve Reilly (जिन्होंने Coco Jones और Eva Longoria को स्टाइल किया है) का कहना है, “Cannes सबसे ग्लैमरस रेड कार्पेट्स में से एक है. ये फैसला निराशाजनक है. इतनी महीनों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.”
Stylist Rose Forde ने बताया कि उन्हें ये खबर सोशल मीडिया से मिली, और उसके बाद क्लाइंट्स ने सवाल करने शुरू कर दिए. उन्होंने कहा, “Cannes हमेशा नियमों को लेकर सख्त रहा है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज्यादा ही कंट्रोलिंग हो गया है.”
क्या छोटे डिजाइनर्स का सपना टूटेगा?
बड़ी ब्रांड्स तो फिर भी आखिरी वक्त में आउटफिट बदलवा सकती हैं, लेकिन छोटे डिजाइनर्स जो पहली बार Cannes जैसे मंच पर आने की तैयारी कर रहे थे, उन्हें बड़ा झटका लगा है. एक ड्रेस पर महीनों का समय और लाखों का खर्च आता है. अब वे न तो अपना डिज़ाइन दिखा पाएंगे, न ही ब्रांड को प्रमोट कर पाएंगे.
क्या Cannes फैशन से डर रहा है?
द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, कल्चर क्रिटिक Louis Pisano का मानना है कि ये सब influencers और ब्रांड्स के पब्लिसिटी स्टंट से शुरू हुआ. वे कहते हैं, "कुछ लोग इतने बड़े गाउन पहन कर आते हैं कि पूरा रेड कार्पेट ब्लॉक हो जाता है. लेकिन क्या इसका मतलब यह है कि हम artistic expression को सजा देंगे?
Cannes 2025 की नई ड्रेस कोड पॉलिसी ने फैशन वर्ल्ड को दो हिस्सों में बांट दिया है- एक तरफ वे जो इसे एक जरूरी शालीनता की दिशा में कदम मानते हैं, और दूसरी तरफ वे जो इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक.
लेकिन एक बात तो तय है कि इस साल रेड कार्पेट कुछ अलग दिखेगा. शायद कम ग्लैमर, कम 'OMG' मोमेंट्स, लेकिन ज्यादा क्लासिक स्टाइल. और हो सकता है कि Elle Fanning और Bella Hadid जैसे फैशन आइकन्स को अपने पंख समेटने पड़ें… या फिर वे इस नियम को ही चुनौती दे डालें.