Shorts Length: Photo: Unsplash
Shorts Length: Photo: Unsplash
फैशन को लेकर अक्सर लोगों के मन में कई तरह के सवाल होते हैं क्या पहनना सही है, क्या ट्रेंड में है और क्या सोसाइटी इसे स्वीकार करेगी. इसी सोच को तोड़ने वाला एक दिलचस्प पल हाल ही में लल्लनटॉप के सालाना कार्यक्रम 'लल्लनटॉप अड्डा' में देखने को मिला, जहां मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने शॉर्ट्स पहनने को लेकर ऐसा जवाब दिया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है.
क्या है शॉर्ट्स पहनने का सही तरीका
कार्यक्रम के दौरान एक बच्चे ने मनीष मल्होत्रा से सीधा सवाल पूछा, 'सर, शॉर्ट्स घुटने से ऊपर पहनने चाहिए या नीचे?' इस सवाल पर मनीष ने बिना किसी झिझक के बेहद सादा और आत्मविश्वास से भरा जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'जैसे भी आपको अच्छा लगता हो.'
उनका यह जवाब सुनते ही वहां मौजूद लोग तालियां बजाने लगे. यही जवाब अब सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह वास्तव में एक बहुत ही सरल लेकिन प्रभावशाली बात है..
उनका यह बयान खासतौर पर उन लोगों को पसंद आ रहा है, जो अक्सर 'क्या पहनना सही है' के दबाव में रहते हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स कह रहे हैं कि मनीष ने फैशन को लेकर जरूरी बात बहुत आसान शब्दों में समझा दी कंफर्ट और कॉन्फिडेंस सबसे जरूरी है.
फैशन नियम नहीं, आपकी पर्सनालिटी है
मनीष मल्होत्रा का मानना है कि फैशन किसी तय नियम या लंबाई में बंधा नहीं होता. उन्होंने कहा कि कपड़े और रंग आपकी पर्सनालिटी पर निर्भर करते हैं. अगर आप किसी आउटफिट को आत्मविश्वास के साथ कैरी कर सकते हैं, तो वही आपके लिए सही है.
सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
इस बातचीत का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मनीष मल्होत्रा की सोच की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि फैशन को लेकर ऐसी सोच आज के समय में बेहद जरूरी है, खासकर बच्चों और युवाओं के लिए ताकि वे बिना झिझक अपनी पसंद के कपड़े पहन सकें.
कौन हैं मनीष मल्होत्रा?
मनीष मल्होत्रा पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से बॉलीवुड फैशन की दुनिया में बड़ा नाम हैं. उन्होंने फिल्मों में हीरो-हीरोइन के लुक को नए मायने दिए और इंडियन फैशन को ग्लैमर के साथ ग्लोबल पहचान दिलाई. आज बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि देश-विदेश की नामी हस्तियां अपनी शादी में मनीष मल्होत्रा ब्राइड बनना चाहती हैं. उनकी डिजाइन की हुई ब्राइडल ड्रेसेज सेलिब्रिटी वेडिंग्स की पहचान बन चुकी हैं.