scorecardresearch

Sahitya AajTak 2025: जिया हो बिहार के लाला... चुनाव में हम 175 प्लस की उम्मीद कर रहे थे... आपने 200 से ज्यादा दे डाला... साहित्य आजतक में बोले मनोज तिवारी

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में साहित्य आजतक के 8वें संस्करण में भोजपुरी के मशहूर एक्टर-सिंगर और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत की. इसमें मनोज तिवारी ने राजनीति से लेकर बिहारी अस्मिता तक पर बात की.

Singer & MP Manoj Tiwari (Photo Credits: Chandradeep Kumar) Singer & MP Manoj Tiwari (Photo Credits: Chandradeep Kumar)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में आयोजित साहित्य आजतक कार्यक्रम के तीसरे दिन रविवार को भोजपुरी के मशहूर एक्टर-सिंगर और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने शिरकत की. इस मौके पर मनोज तिवारी ने राजनीति से लेकर बिहारी अस्मिता तक पर बात की.

बिहार चुनाव को लेकर कही यह बात 
दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में हम कई दिन गांव में रुके. लोगों की बातचीत से एक अलग ही खुशबू आ रही थी. बिहार चुनाव में 175 प्लस सीटें आने की उम्मीद हमलोग कर रहे थे लेकिन बिहार की जनता ने उम्मीद से भी ज्यादा दे दिया है.

उन्होंने कहा कि एक बार हम लोगों ने लोकसभा चुनाव में 400 पार कहा था लेकिन गड़बड़ा गइल, इसी के चलते हम लोगों ने बिहार में इस बार 200 पार नहीं कहा था लेकिन जनता ने हम पर भरोसा जताया और एनडीए ने दोहरा सेंचुरी लगा दिया. जिया हो बिहार के लाला...! बिहार की जनता ने बता दिया कि हमें जातियों में बांट कर न देखो. मनोज तिवारी ने बिहार के विकास पर भी खुलकर बोला. उन्होंने कहा कि आप बिहार के किसी गांव में जाए तो आपकी गाड़ी गांव के अंदर तक जाएगी. आप जब वहां के पुल देखेंगे तो गर्व होगा. 

हां हम बिहारी हैं जी...
मनोज तिवारी ने साहित्य आजतक की खूब तारीफ की. इस मौके पर मनोज तिवारी ने माटी को सोना करने वाली कलाकारी हैं जी... हां हम बिहारी हैं जी, थोड़े संस्कारी हैं जी... गाना को भी सुनाया. उन्होंने कहा कि अभी तक मैं 5114 गाना गा चुका हूं. साहित्य आजतक में मनोज तिवारी ने अपने कई गाने को गाया. साहित्य आजतक में शिरकत करने वाले लोग झूम उठे. मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग बड़े संस्कारी हैं. बिहार के लोगों को ऐसे ही होना चाहिए और अपनी संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए. 

...तो खुद मिल जाता है जवाब
मनोज तिवारी ने कहा कि अगर कोई गाली दे तो उसे चुपचाप सुनना चाहिए. क्योंकि इसका जवाब समय के साथ खुद मिल जाता है. मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मेरे एक गाने का मजाक उड़ाया था, आज वह खुद मजाक बन गए हैं. मनोज तिवारी ने दिल्ली में टिकट दोहराए जाने पर भी अपना बात रखी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता टिकट से काफी ऊपर है.

राहुल गांधी बिहार में पोखरा में कूद गए तो हमें चिंता हो गई
मनोज तिवारी ने कहा कि कई लोग देश में रहते हुए अपने आपको देशवासी भी नहीं समझते हैं. मैं राहुल गांधी की ही बात कर रहा हूं. राहुल गांधी को मैंने 6 बार संसद में नमस्ते किया. लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. मैं जानता हूं कि आप राजा के बेटे हैं. लेकिन आपको अपने साथी का जवाब देना चाहिए. राहुल जी बिहार में पोखरा में कूद गए तो हमें चिंता हो गई. 

हमें अपने-अपने अंदर का हनुमान जगाना होगा
मनोज तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म को बढ़ाने से किसी को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर आना होगा. हमें अपने-अपने अंदर का हनुमान जगाना होगा. दिल में एकता बनाना होगा. उन्होंने कहा कि रोज का भोर होना अलग बात है लेकिन जीवन में भोर होना अलग बात है. उदय होने के लिए कुछ अस्त भी जरूरी है. असफलताओं को पचाने के लिए मदमस्त भी जरूरी है. यह जरूरी नहीं है कि हम जो छलांग लेंगे वह सही जगह पर जाए ही. 

राम मंदिर बन गया तो गलत क्या हुआ
मनोज तिवारी ने कहा कि राम जन्म भूमि पर मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा. यदि वहां मंदिर बन गया तो गलत क्या हुआ. उन्होंने कहा कि लोग चाहते थे कि तीन तलाक जैसी कुप्रथा हट जाए, कश्मीर से 370 हट जाए, अयोध्या में राम मंदिर बन जाए. मोदी सरकार में सब काम हुआ. उन्होंने कहा कि पति-पत्नी अनबन होने पर अलग हो सकते हैं लेकिन सिस्टम से हों, झटके से नहीं. 

हमें अपने संस्कृति पर भी गर्व होना चाहिए
मनोज तिवारी ने कहा कि मैं एक छोटे से गांव का रहने वाला हूं. मेरा गांव अतरौलिया में है और मैंने एक गाना भी उस पर गाया है. जीवन में जितना कर सकते हैं वो थोड़ा ही तो है. इसलिए विनम्र होना चाहिए. अगर हमको राज्य पर गर्व नहीं होगा तो देश का भी नहीं होगा. हमें अपने संस्कृति पर भी गर्व होना चाहिए.