
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) के बीच विवाद तो कोर्ट में चल ही रहा है, अब यह विवाद सोशल मीडिया पर भी आ गया है. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जहां पवन सिंह चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं, वहीं ज्योति सिंह ने पवन सिंह के लखनऊ स्थित लूलू मॉल के पास स्थित उनके सेलिब्रिटी गार्डन आवास पर पहुंचकर इस अभिनेता पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आपको मालूम हो कि ज्योति सिंह लगातार सोशल मीडिया का सहारा लेकर पवन सिंह से मिलने के लिए पोस्ट करती रहीं हैं.
ज्योति सिंह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पवन सिंह से मिलने का किया था अनुरोध
ज्योति सिंह ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कुछ दिन पहले पवन सिंह से मिलने का अनुरोध किया था. ज्योति सिंह का कहना है कि इसके बाद वह लखनऊ पवन सिंह से मिलने पहुंच गईं. ज्योति सिंह के मुताबिक लखनऊ पहुंचने पर मैंने कई बार पवन सिंह को कॉल और मैसेज किया, लेकिन पवन सिंह ने न फोन उठाया और न ही मैसेज का जवाब दिया. इसके बाद मैंने पवन जी की मां को फोन किया, लेकिन उनका नंबर ब्लॉक लिस्ट में था. ज्योति सिंह का कहना है कि इसके बाद मैंने पवन सिंह के भाई रितिक को फोन किया.
ज्योति सिंह का आरोप- पवन सिंह ने पहले से बुला लिया था पुलिस
ज्योति सिंह का कहना है कि इसके बाद रात करीब 9:00 बजे मैं पवन जी से मिलने उनकी सोसाइटी पहुंची. वहां पर गार्ड ने मुझे अंदर नहीं जाने दिया. इसी दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई. मुझे पता चला कि पवन सिंह ने ही पुलिस को बुलाया है. पुलिस भी उन्हें घर में जाने नहीं देना चाह रही थी. पुलिस के सवालों के बाद मैंने पवन सिंह के भाई को फोन किया. रितिक ने कहा कि वह 10 मिनट में पहुंच रहे हैं. रितिक आकर मुझे ऊपर मकान में ले गए, जहां पवन सिंह और कुछ अन्य लोग बैठे थे. वह पवन जी से बात करना चाह रही थी लेकिन उनके भाई गु्ड्डू ने कहा कि वह यहां नहीं रुक सकती. इस पर मैंने कहा कि अभी तलाक नहीं हुआ है, अभी प्रक्रिया चल रही है. ज्योति सिंह ने कहा कि पवन जी नाश्ता किए और फिर वहां से चले गए. हमारी कोई बात नहीं हुई. इसके बाद पुलिस फिर से आई और उल्टा-सीधा बोलने लगी और उन्हें थाने आने को कहा. पुलिसकर्मी घर से निकलने को कहने लगे, क्योंकि उन्हें ताला लॉक करना था. ज्योति सिंह ने स्पष्ट किया कि यह सब लाइव वीडियो में था और यह कोई प्री-प्लानिंग नहीं थी, बल्कि यह कार्रवाई गलत थी.
ज्योति सिंह ने वीडियो शेयर कर दी थी अपने फैंस को जानकारी
ज्योति सिंह ने इसका एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी फैंस को दी थी. ज्योति सिंह ने कहा था, नमस्ते, हम पवन जी के घर पर आ चुके हैं. आप लोगों के कहने पर हम यहां आए थे, लेकिन पवन जी ने पहले ही थाने से पुलिस बुला ली. आपके कहने पर ही हम यहां आए थे, आपने कहा था कि आप जाइए, हम देखते हैं कि कौन आपको निकालता है. आप उनकी पत्नी हैं. हम इसलिए यहां आए थे और देखिए, पुलिस हमें थाने ले जा रही है. अब आप लोग फैसला कीजिए, आप जनता हैं, आप लोग फैसला कीजिए कि हमें न्याय कैसे मिलेगा. इस वीडियो में ज्योति सिंह पुलिस से यह भी पूछती दिखीं कि उन्हें किस वजह से घर से ले जाया जा रहा है. इस दौरान मौके पर मौजूद महिला पुलिस बताती हैं कि दोनों का केस अभी कोर्ट में है, इसलिए अभी उनका यहां आना सही नहीं है.
ज्योति सिंह के आरोपों पर पवन सिंह ने दिया जवाब
पत्नी ज्योति सिंह के आरोपों और फैलाई जा रही अफवाहों के बाद पवन सिंह ने सोमवार को जवाब दिया है. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा पोस्ट लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा है- मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है. क्या मैं आप सबकी जनभावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनके बदौलत मैं यहां तक पहुंचा हूं?
अपनी पत्नी ज्योति सिंह को संबोधित करते हुए पवन सिंह ने लिखा है, क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरे सोसाइटी में आई तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पे बुलाया और करीब 1:30 घंटे हमलोगों की वार्तालाप हुई. पवन सिंह ने आगे लिखा है, समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए मौजूद थी ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो, कहीं भी आपके साथ आए लोगों द्वारा या किसी और के द्वारा कोई अनहोनी ना हो, इसी वजह से पुलिस वहां थी. पवन सिंह ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि ज्योति सिंह राजनीति में उतरना चाहती हैं और इसी को लेकर दबाव बना रही हैं. आपके द्वारा बस एक ही रट की मुझे चुनाव लड़वाइये कैसे भी, जो की मेरे बस का नहीं. आपको मालूम हो कि ज्योति सिंह पहले से ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी हैं. कई बार वह मीडिया में यह कह चुकी हैं कि वे चुनाव लड़ेंगी. हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वे किसी पार्टी से लड़ेंगी या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगी. हाल के महीनों में वे अपने क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान भी चला रही हैं.
पवन सिंह के जवाब के बाद जानें क्या बोलीं ज्योति सिंह
पवन सिंह के जवाब देने के बाद ज्योति सिंह भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं. उन्होंने लिखा है- आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी क्या सच है और क्या झूठ यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और मैं भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है.
जनता के सामने आइए और मेरे साथ खुलकर बात कीजिए
ज्योति सिंह ने कहा कि मैं जानती हूं कि मैं अपनी बात सिद्ध कर सकती हूं. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए. जहां तक चुनाव का प्रश्न है, यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं. उन्होंने पवन सिंह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि जहां तक आपने डेढ़ घंटे बैठने की बात कही है, तो आपके फ्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.