scorecardresearch

Ranvir Singh movie: किस्मत की एक खूबसूरत आदत होती है...धुरंधर की धुआंधार कमाई पर रणवीर का खास पोस्ट

रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक खास स्टोरी शेयर की है जिसमें धुरंधर की कमाई पर रणवीर की खुशी साफ झलक रही है.

Ranvir Singh's story Ranvir Singh's story

5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है. रिलीज के महज 10 दिनों में फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर ने न सिर्फ उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्कि कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. अगर यही ट्रेंड रहा तो 'धुरंधर' साल की सबसे ज्यादा कमाई अगर यही ट्रेंड रहा तो 'धुरंधर' साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन सकती है. 

रणवीर सिंह की खुशी 
इसी कलेक्शन को सेलिब्रेट करते हुए रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. स्टोरी में फिल्म के सक्सेस पर रणवीर की खुशी साफ झलक रही है. रणवीर सिंह ने स्टोरी में लिखा 'किस्मत की एक बहुत खूबसूरत आदत होती है कि वह वक्त आने पर बदलती है. लेकिन फिलहाल... नजर और सब्र' रणवीर का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं फिल्म धुरंधर अभी तक थिएटर में अपनी पकड़ को बनाए हुए है और लोगों को बहुत पसंद आ रही है. 

रणवीर सिंह पोस्ट

फिल्म का स्क्रीनप्ले
स्टोरी दर्शकों को शुरुआत से अंत तक कहानी से जोड़े रखने में माहिर साबित हो रही है. फिल्म की कहानी सीधे तौर पर मुद्दे पर बात करती है और बेवजह इधर-उधर ऑडियंस को भटकती नहीं है. जिससे कहानी सीधा फैंस पर असर बना कर रखती है. पहले हिस्से में किरदारों की दुनिया और संघर्ष को साफ तौर पर स्थापित किया गया है, जबकि दूसरा हिस्सा एक्शन और इमोशनल उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है.
 

फिल्म की खास बात यह है कि मूवी में सारे सीन्स के ट्रांजिशन बहुत ही स्मूद हैं और सारी घटनाएं नेचुरल तरीके से आगे बढ़ती हैं. कहीं भी ऐसा नहीं लगता की फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं. डायलॉग्स जरूरत के हिसाब से सही हैं. न तो ज्यादा भारी या ओवर  किया गया है, न ही हल्के कि फैंस को बचकाना लगे. जिससे कहानी पूरे टाइम रीयल नजर आती है. कुछ जगहों पर अनुमान लगाया जा सकता है कि आगे क्या होगा, लेकिन कुल मिलाकर रोमांच और सस्पेंस बना रहता है. 

ये भी पढ़ें