
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार जूही चावला ने अपने समय में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. जूही की खूबसूरती के दिवाने तब भी थे और 13 नवंबर को अपना 55वां जन्मदिन मनाने जा रहीं हैं तब भी हैं.सलमान खान का दिल भी कभी जूही चावला के लिए धड़का था. वह जूही से शादी करना चाहते थे और वे जूही के पिता से उनका हाथ मांगने भी गए थे. सलमान खान अपने एक साक्षात्कार में कह चुके हैं कि जूही बहुत ही शानदार हैं, वह बहुत स्वीट हैं. मैं उनसे शादी करना चाहता था, जिसके लिए उनके पिता से पूछा भी था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. शायद उनके हिसाब से जूही के लिए मैं फिट नहीं था. सालमान के साथ जूही ने एक भी फिल्म नहीं की है. बता दें कि जूही चावला का जन्म 13 नवंबर, 1967 को लुधियाना (पंजाब) में पंजाबी पिता डॉ. एस चावला एवं गुजराती मां मोना के यहां हुआ था. उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी थे.
फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली बड़ी पहचान
जूही ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से की थी. यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. उन्हें बड़ी पहचान फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली थी. यह फिल्म हिट रही थी. इस फिल्म की सफलता के बाद जूही रातों रात स्टार बन गई थी, जिसके बाद उन्होंने डर, फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, हम हैं राही प्यार के, स्वर्ग, प्रतिबंध, बोल राधा बोल, राजू बन गया जेंटलमैन, दीवाना मस्ताना, यस बॉस और इश्क जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया. जूही 1984 की मिस इंडिया विजेता रह चुकी हैं. उन्होंने बंगाली, पंजाबी, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी काम किया है. फिल्मों में अभिनय के अलावा, जूही ने डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के तीसरे सीजन के लिए प्रतिभा जज के रूप में कार्य किया है.जूही ने दो फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई सम्मान प्राप्त किए हैं.
फिल्मफेयर पुरस्कार: 1994 में फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हम हैं राही प्यार के फिल्म के लिए मिला.
स्टार स्क्रीन पुरस्कार: 2004 में स्टार स्क्रीन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार फिल्म तीन दीवारें के लिए प्रदान किया गया.
राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में नहीं किया था काम
जूही चावला ने कई फिल्मों जैसे राजा हिन्दुस्तानी, दिल तो पागल है, बीवी नं. 1, राजा बाबू का आफर मिलने के बाद भी नहीं किया था. बाद में जब उस फिल्म में किसी अन्य हीरोइन ने काम किया. जब ये फिल्में परदे पर रिलीज हुईं तो इन्होंने दर्शकों को बहुत अधिक प्रभावित किया. इतना ही नहीं, ये फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं.
सात साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से की शादी
साल 1995 में जूही ने खुद से सात साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता संग शादी रचा ली थी. पहले तो एक्ट्रेस ने कई वर्षों तक अपनी शादी की खबरें मीडिया से छिपाई लेकिन जब इसका खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया.
आईपीएल क्रिकेट टीम
2008 में जूही और उनके पति जय मेहता ने शाहरुख खान के साथ सहभागिता में आईपीएल की कोलकाता फ्रेंचाइस के अधिकार खरीदे. यह एक टी-20 क्रिकेट टीम है. इस टीम का नाम कोलकाता नाईट राइडर्स है.