
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को शुक्रवार की देररात मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी.आइए हम बताते हैं क्या है पूरा मामला.दुबई में आयोजित शारजाह बुक फेयर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अभिनेता अपने प्राइवेट चार्टर प्लेन से मुंबई पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर रात में जांच के दौरान अभिनेता के सामान में महंगी घड़ियों के खाली डिब्बे थे. इसके अलावा एक आईवॉच सीरीज आठ का भी खाली डिब्बा था. महंगी घड़ी भी थी. सामान के साथ शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि सिंह व अन्य थे.रवि को मुंबई कस्टम्स के एआईयू ऑफीशियल्स ने रोका. एआईयू ऑफीशियल्स ने सभी बॉक्सेस पर पेमेंट ऑफ ड्यूटी लगाई. शाहरुख खान को इसके लिए डिटेन किया गया है. शाहरुख खान से ड्यूटी पे करने के लिए कहा था. उन्होंने हांमी भरी. कस्टम्स को पूरी ड्यूटी पे की. एयरपोर्ट पर इस कार्रवाई के बाद शाहरुख और उनकी मैनेजर पूजा ददलानी को जाने दिया गया. हालांकि, शाहरुख खान या उनकी टीम से अबतक इस खबर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है.
बुक फेयर कार्यक्रम में गए थे शाहरुख
शाहरुख खान अपनी टीम के साथ एक बुक फेयर कार्यक्रम में शामिल होने प्राइवेट चार्टर प्लेन से दुबई गए थे. इसी प्लेन से वे शुक्रवार देर रात साढ़े 12 बजे मुंबई लौटे. 11 नवंबर को शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर 2022 के 41वें एडिशन में भाग लेने पर उन्हें ग्लोबल आइकॉन ऑफ सिनेमा एंड कल्चरल नरेटिव अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.