scorecardresearch

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: खत्म हुआ इंतजार...OTT पर इस दिन आएगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: शशांक खैतान की रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है.

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
हाइलाइट्स
  • 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म

  • बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 98.35 करोड़

शशांक खैतान की रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' 2 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. वरुण धवन, जान्हवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ स्टारर यह फिल्म अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. फैंस काफी समय से इसकी डिजिटल रिलीज का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार मेकर्स ने बता दिया है कि यह फिल्म कब और कहां स्ट्रीम होगी.

27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
बुधवार को सोनी म्यूजिक ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी 27 नवंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुहूर्त निकल गया गाइज, 27 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर देखिए सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी.' नेटफ्लिक्स इंडिया ने भी यह जानकारी शेयर की है.

फिल्म की कहानी दो टूटे दिलों से शुरू होती है
शशांक खैतान द्वारा लिखी और निर्देशित इस फिल्म की कहानी सनी (वरुण धवन) और तुलसी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों अपने-अपने एक्स से ब्रेकअप झेल रहे होते हैं और फिर साथ मिलकर अपनी पूर्व प्रेमी-प्रेमिका की शादी में खलल डालने का प्लान बनाते हैं. अनन्या (सान्या मल्होत्रा) और विक्रम (रोहित सराफ) की शादी में क्या-क्या मोड़ आते हैं, यही फिल्म की कॉमिक-ड्रामा जर्नी है.

फिल्म को मिले थे दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू
फिल्म में वरुण, जाह्नवी, सान्या और रोहित के अलावा मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी अहम किरदारों में नजर आए. इसकी परफॉर्मेंस और स्क्रीनप्ले को लेकर दर्शकों से मिक्स्ड रिव्यू मिले. हालांकि कई लोगों ने इसकी फील-गुड टोन और क्लाइमैक्स की जमकर तारीफ भी की.

बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 98.35 करोड़
थिएटर्स में अपनी रन के दौरान यह फिल्म 98.35 करोड़ का कलेक्शन कर पाई. हालांकि यह सुपरहिट नहीं बन सकी, मगर अपनी स्टारकास्ट और म्यूजिक की वजह से चर्चा में रही. अब ओटीटी रिलीज के बाद देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों के बीच कितना प्यार बटोर पाती है.