
Anmol Ghadi Film
Anmol Ghadi Film समस्तीपुर में अनमोल घड़ी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया. यह फिल्म 12वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने पर आधारित है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमे सिर्फ बिहारी कलाकारों को ही मौका दिया गया है, यानी टैलेंट भी देसी है और कहानी भी देसी है.

जीवन के निर्णायक मोड़ों को केंद्र में रखकर बनाई गई है फिल्म
अनमोल घड़ी फिल्म का ट्रेलर नगर निगम की मेयर अनिता राम ने लॉन्च की. निर्माता चेतना झांब ने बताया कि यह फिल्म 12वीं पास छात्रों की कहानी है, जो कुछ सफल होते हैं और कुछ दिशा भटक जाते हैं. भोजपुरी फिल्म अनमोल घड़ी युवाओं के मन, विचार, बुद्धि और उनके जीवन के निर्णायक मोड़ों को केंद्र में रखकर बनाई गई है.

स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
अनमोल घड़ी फिल्म युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का काम करेगी. झांब ने कहा कि यह सिर्फ एक मनोरंजक फिल्म नहीं बल्कि हमारी भाषा, संस्कृति और विरासत को समृद्ध करने का भी एक सशक्त प्रयास है. इस फिल्म के अधिकतर कलाकार और तकनीकी टीम समस्तीपुर समेत बिहार से ही हैं. जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

बिहार के कलाकारों को बिहार में ही मिले काम
अनमोल घड़ी फिल्म के निर्देशक चंद्रकांत पांडे तो अभिनेता फूल सिंह हैं. फिल्म निर्माता का सपना है कि बिहार के कलाकारों को बिहार में ही काम मिले. उन्हें मुंबई आदि जगहों पर फिल्म में काम करने के लिए नही भटकना पड़े. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह फिल्म छात्रों पर प्रभाव डालने का काम करेगा.