
विराट कोहली एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं. अनुष्का शर्मा एक शानदार अदाकारा हैं. लेकिन इन दोनों की पहचान का एक हिस्सा यह भी है कि दोनों एक-दूसरे के जीवनसाथी हैं. विराट-अनुष्का की जोड़ी की 'क्यूटनेस' अकसर कैमरे पर कैद होती है और उनके चाहने वाले इसे बेहद पसंद भी करते हैं. लेकिन इनकी ज़िन्दगी का एक बड़ा हिस्सा है जो कैमरे से छिपा रहता है और यहीं पर यह रिश्ता सही मायने में मज़बूत हो रहा है.
कोहली ने एक इंटरव्यू में अपने निजी जीवन का एक किस्सा दुनिया से साझा किया है. यह एक ऐसी ही घटना थी जहां दोनों के बीच का प्रेम दिखा. कोहली ने बताया कि एक बार जब वह और अनुष्का बेंगलुरु में थे तो उन्हें शहर के मशहूर 'पफ' (Puffs) खाने का दिल हुआ. उस वक्त कोहली अनुष्का के लिए खुद पफ लेने गए थे, हालांकि उस दिन वह लगभग पकड़े गए थे. आइए जानते हैं कोहली-अनुष्का का यह किस्सा.
जब खुद बेकरी चले गए कोहली
कोहली ने उस घटना के बारे में बताया, "हमने एक टेस्ट मैच खत्म किया. बहुत से लोग नहीं जानते कि अनुष्का लगभग बेंगलुरु में ही पली-बढ़ी हैं. इसलिए, जैसे ही हम होटल वापस आए, अनुष्का ने वहां के पफ्स के बारे में बात की. दोसा के अलावा बेंगलुरु में खाने के लिए यह उनकी सबसे पसंदीदा चीज़ है. मैं थॉम्स बेकरी में गया और सुरक्षा गार्ड से कार में बैठने को कहा. मैंने मास्क और कैप पहनी हुई थी. मैंने पफ्स ऑर्डर किए. मैंने उन्हें पैक करवाया और काउंटर पर गया."
काउंटर पर जाने तक कोहली सुरक्षित थे. कैप और मास्क की वजह से उनकी पहचान छिपी हुई थी लेकिन ऐसा लंबे वक्त तक नहीं रहने वाला था. और यह कोहली ने भांप भी लिया था.
...पकड़े ही गए थे कोहली
कोहली जब काउंटर पर पहुंचे तो उनके पास कैश नहीं था और पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करनी थी. क्रेडिट कार्ड पर उनका नाम था और उनका पकड़ा जाना लगभग तय था. कोहली ने कहा, "मेरे पास कोई नकदी नहीं थी. मैंने उस आदमी को अपना क्रेडिट कार्ड दे दिया. मुझे लगा कि अब मैं फंस गया. मैंने अपने फोन में सिक्योरिटी गार्ड का नंबर डायल करने की तैयारी कर ली थी लेकिन वह आदमी काम में इतना बिज़ी था कि उसे परवाह ही नहीं थी कि यह किसका क्रेडिट कार्ड है."
कोहली ने बताया, "उसने कार्ड स्वाइप किया. मैंने इस पर साइन किया. मैंने उसे रसीद दी. उसने इस पर मुहर लगाई. मुझे लगा, उसने इस पर लिखा हुआ नाम भी नहीं पढ़ा. मैं सोच रहा था, वाह! यह तो कमाल है! मुझे इसकी उम्मीद ही नहीं थी. किसी ने मुझे नहीं पहचाना."
अनुष्का अक्सर कहती रही हैं कि उनके लिए छोटे-छोटे चीज़ें भी बहुत मायने रखते हैं. लेकिन यह विराट के सच्चे और देखभाल करने वाले प्यार का प्रमाण है. प्यार को उसकी सबसे सच्ची अभिव्यक्ति अक्सर सबसे छोटे कामों में मिलती है.
अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर अपने साथी के लिए कुछ खास करने का फैसला आपके रिश्ते को गहरा बनाता है. मशहूर हस्तियों के लिए, एक छोटा सा काम भी मीडिया इवेंट बन सकता है. लेकिन जब विराट कोहली अपनी पहचान छुपाकर अनुष्का शर्मा के पसंदीदा पफ लेने जाते हैं तो यह उनकी छोटी सी दुनिया के बारे में बहुत कुछ बताता है.