scorecardresearch

Kashmir में उगाए जा सकते हैं 72 किस्म के अंगूर, जानें तकनीक और कमाई

कश्मीर में अंगूर की खेती तरक्की का नया रास्ता तैयार कर रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि कश्मीर की आबोहवा अंगूर की खेती के लिए मुफीद है और यहां एक दो नहीं बल्कि अंगूर की 72 किस्मों की खेती की जा सकती है. अंगूर की खेती से मिल रहे साकारात्मक नतीजों के कारण सूबे का हॉटीकल्चर विभाग इसके रकबे के विस्तार में जुटा है. गांदरबल जिले में अंगूर की अलग-अलग किस्मों की खेती पर रिसर्च चल रही है और नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले हैं. पूरे देश में अंगूर की डिमांड बढ़ रही है. कश्मीर के किसान इसे अपने लिए एक मौके के तौर पर देख रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

According to experts, the climate of Kashmir is favorable for the cultivation of grapes and 72 varieties of grapes can be cultivated here. Research is going on on the cultivation of different varieties of grapes in the Ganderbal district and the results are encouraging. Watch this report to know more.