scorecardresearch

Corona संकट में शुरू किया अपना काम, अब दूसरों को भी दे रहे रोजगार, देखें बदलते Kashmir की तस्वीर

कश्मीर के युवा भी अब कामयाबी के नए रास्तों पर निकल चुके हैं. कोरोना काल में जब चारों तरफ नौकरियों का संकट था तब दो दोस्तों ने खुद का काम करने की ठानी. सरकारी योजना के तहत लोन लिया और आज ये खुद तो आत्मनिर्भर हैं ही साथ ही दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं. अनंतनाग के खुर्शीद और तनवीर ने प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना का फायदा उठाते हुए साढ़े 12 लाख का कर्ज लिया और KNT इंडस्ट्री की नींव रखी और पेपर, नैपकिन और डिस्पोजेबल ग्लास का बिजनेस यूनिट शुरू किया. इससे 25 लोगों को रोजगार भी मिला. देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

Two friends Khurshid and Tanveer from Anantnag in Jammu and Kashmir started their own business during the COVID pandemic. They took loan through government schemes and set up their business unit to manufacture paper napkins and disposable glasses. Today, they are not only earning their livelihood but also providing employment to others. Watch this report.