scorecardresearch

देश की पहली माइनिंग इंजीनियर आकांक्षा ने कैसे रचा इतिहास? देखें चाय पर चर्चा

झारखंड की रहने वाली आकांक्षा ने एक ऐसा काम किया है, जो अपने आप में रिकॉर्ड बन गया है. उन्हें देश की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर होने का गौरव मिला है. अकांक्षा सीसीएल की कोयला खदान में तैनात हैं. अंडरग्राउंड माइनिंग को महिलाओं के 2019 में महिलाओं के लिए खोला गया था लेकिन अब तक इस क्षेत्र में कोई महिला नहीं आई थी. माइनिंग को हमेशा पुरुषों के लिए आरक्षित माना जाता था. वहीं मध्य प्रदेश के दो बच्चों ने भी कमाल किया है. मुरैना के रहने नंदिनी और सचिन दोनों भाई-बहन हैं. दोनों बच्चों ने सीए की परीक्षा में झंडे गाड़ दिए हैं. नंदिनी ने परीक्षा में टॉप किया है तो सचिन 18वें रैंक पर आए हैं. देखें चाय पर चर्चा.

Akanksha Kumari Created history in India. She became the first woman underground mines Engineer. Generally, Mining Engineering is Men dominant profession, but Akanksha set a door for new opportunities for girls. She belongs from Jharkhand. On the other hand MP girl, Nandini tops the CA exam and brother Sachin comes at 18th rank across the country. Watch this very special program to know positive stories.