scorecardresearch

जल्द आ रही मेड इन इंडिया फ्लाइंग कार, जानें इसकी खूबियां

जल्द ही देश में पूरी तरह मेड इन इंडिया फ्लाइंग कार आने वाली है. इस कार को भारत की एरियल मोबिलिटी कंपनी विनाता एयरोमोबिलिटी ने डिजाइन किया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हाल ही में एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार की समीक्षा की और फ्लाइंग कार के मॉडल की तस्वीरें भी ट्वीट कीं. 5 अक्टूबर को लंदन में होने जा रही दुनिया की सबसे बड़ी हाइटेक प्रदर्शनी में विनाता इस हाइब्रिड फ्लाइंग कार को पेश करेगी. जानिए क्या हैं इस कर की खूबियां.

Flying cars is the future, several companies and startups are working on it. Recently Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia reviewed the model of Asia's first hybrid flying car. He shared pictures of the car model. Watch this video to know the special features of this car.