दिल्ली समेत एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से रिकॉर्ड बारिश दर्ज की जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी में आज दिन की शुरुआत भी बारिश से हुई. यूं तो सितंबर का महीना दिल्ली से बारिश की विदाई का समय होता है लेकिन इस बार बादल इस समय जमकर बरस रहे हैं. इस बार दिल्ली में बारिश ने कमाल कर दिया, सिर्फ 4 महीने में 1146 मिलीमीटर पानी बरसा. दिल्ली में 4 महीने में हुई बारिश ने 46 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सिर्फ सितंबर की बात करें तो 77 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुका है. लेकिन सवाल ये है कि दिल्ली और एनसीआर पर इस बार बादल इतने मेहरबान क्यों हैं? देखिए ये रिपोर्ट.
Several parts of the national capital Delhi witnessed heavy rainfall on Thursday. Rains in Delhi have broken multiple records this year. For the month of September, the rain has broken the record of 77 years. Watch this report to know more about this story.