scorecardresearch

कोई पहाड़ों पर बचा रहा हरियाली, कोई बंजर में उगा रहा पेड़! देखें देश की बात Sonu Sood के साथ

सुधीर राउत, पर्यावरण के ऐसे रक्षक हैं, जिन्होंने देश पर ऐसा एहसान किया है, जिसे पीढ़ियां याद रखेंगी. सुधीर राउत पर्यावरण योद्धा हैं. पहाड़ों से लेकर वे जमीन तक पेड़ रोपते हैं. वे पहाड़ों पर सीडबॉल्स लगाते हैं. सीडबॉल मतलब खाद मिला हुआ पौधे का बीज. सुधीर राउत के दोनों हाथ सिर्फ बीस फीसदी ही काम करते हैं. अस्सी फीसदी हाथ किसी बीमारी के शिकार हो चुके हैं. वे पांच लाख सीडबॉल्स वाले पौधे लगा चुके हैं. 13 बंजर पहाड़ियों को करीब डेढ़ लाख पौधों से आबाद कर चुके हैं. देखें ऐसे ही पर्यावरण योद्धाओं की कहानी, सोनू सूद के साथ, देश की बात सुनाता हूं में.

Sudhir Raut is the protector of the environment. He has planted more than 5 Lakh plants across the nation. From Mountain to the ground he has done tremendous work regarding plantation. Despite health issues, He had planted seed balls on the mountain. Watch this special episode on Environment protectors, with Sonu Sood.