scorecardresearch

बड़े-बड़े गड्ढों वाली सड़क को चांद जैसा बताकर किए जा रहे अजब-गजब दावे, जानें क्या है सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी टूटी सड़क की तस्वीर वायरल हो रही है जिसकी तुलना चांद से की जा रही है. तस्वीर के साथ तंज करते हुए कहा जा रहा है कि जिस तरह तस्वीरों में चांद पर गड्ढे दिखते हैं, उसी तरह सड़क पर भी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. यूजर्स इस फोटो को वाराणसी का बताते हुए धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं और खूब मजे ले रहे हैं. सिर्फ वाराणसी ही नहीं, यूजर्स तस्वीर के साथ कई अलग-अलग दावे कर रहे हैं. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है इस गड्ढों वाली सड़क की सच्चाई.

A photograph showing several potholes on a road is being widely shared on social media with a claim that the road is of Uttar Pradesh's Varanasi. Several users referred to potholes as craters on the moon. Watch this report to know the truth of this picture.