scorecardresearch

फैक्ट चेक: क्या जापान में कब्रों पर लगाया गया है QR कोड?

सोशल मीडिया पर अलग-अलग कब्र पर क्यूआर कोड को स्कैन करती हुई कुछ महिलाओं की तस्वीर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स तस्वीर को जापान का बताते हुए ये दावा कर रहे हैं कि स्कैन करके मरने वालों के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि जापान में क्यूआर कोड वाली कब्रें हैं, जिन्हें स्कैन करके मरने वालों के बारे में पूरी जानकारी पायी जा सकती हैं. क्या है सच्चाई, जानने के लिए देखें फैक्ट चेक

Social Media is a toll where false pieces of information create confusion. An image of a woman scanning a QR code on a gravestone-like structure has gone viral with the claim that there are graves in Japan with QR codes, scanning which one can get information on the deceased’s life. What is reality, Watch Fact Check?