scorecardresearch

DRDO को मिली बड़ी कामयाबी, आकाश मिसाइल का एडवांस वर्जन 'आकाश प्राइम' लॉन्च

भारत की शक्तिशाली और तीव्र गति से हमला करने वाली आकाश मिसाइल के नए संस्करण 'आकाश प्राइम' का सफल परीक्षण किया गया. यह मिसाइल ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से 27 सितंबर 2021 की शाम साढ़े चार बजे दागी गई. इसने मानवरहित हवाई टारगेट को ट्रैक करके उसे हवा में ही ध्वस्त कर दिया. आकाश प्राइम पहले से मौजूद आकाश सिस्टम से कई मायनों में आधुनिक और बेहतर है. देखें GNT एक्सप्रेस.

The Defence Research and Development Organisation (DRDO) tested a new version of the Akash Missile -- ‘Akash Prime’ -- from the Integrated Test Range (ITR), Chandipur, Odisha on Monday afternoon. The missile intercepted and destroyed an unmanned aerial target mimicking an enemy aircraft in its maiden flight test after improvements, a statement by the DRDO read. Watch the video to know more information.