scorecardresearch

यूएन में बोले जो बाइडेन- नया शीत युद्ध नहीं चाहता अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली को संबोधित किया. अपने संबोधन में राष्ट्रपति बाइडेन ने आतंकवाद से लेकर अफगानिस्तान और तालिबान तक, लगभग हर पहलू पर बात की. चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका एक नया शीत युद्ध शुरू करना नहीं चाहता. 

US President Joe Biden addresses the General Assembly of the United Nations. In his address, President Biden talked about almost every aspect, from terrorism to Afghanistan and the Taliban. Amid rising tensions with China, US President Biden said in his address to the United Nations that America does not want to start a new Cold War. Watch the video to know more information.