scorecardresearch

जानिए हरतालिका तीज का महत्व और व्रत की सही विधि, देखें गुडलक टुडे

हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरतालिका तीज को तीजा के नाम से भी जाना जाता है. हरतालिका तीज व्रत भगवान शिव और मां पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाता है. कहते हैं पूरे विधि-विधान से ये व्रत करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और विवाह योग्य कन्याओं को मनचाहा वर मिलता है. इस बार हरतालिका तीज 9 सितंबर दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. आज गुडलक टुडे में पं. शैलेंद्र पांडेय हरतालिका तीज का महत्व और इस व्रत से जुड़ी अहम जानकारी बता रहे हैं. देखिए गुडलक टुडे.

This year, the auspicious festival of Hartalika Teej will be celebrated on September 9. On this festival, women observe fast and worship Lord Shiva and Goddess Parvati to get their blessings. In this video, astrologer Shailendra Pandey explains the significance of Hartalika Teej.