scorecardresearch

तालिबान के खिलाफ सड़कों पर उतरीं Afghanistan की बेटियां, देखें

अफगानिस्तान में तालिबान ने कब्जा जरूर कर लिया लेकिन लोगों की आवाज को नहीं दबा पाएगा. अब जगह जगह बेटियां तालिबान के खिलाफ सड़कों पर उतर आई हैं. ये अफगानिस्तान में महिलाओं और बेटियों के लिए वजूद की लड़ाई है. दुनिया के साथ कदमताल करते हुए पिछले 20 वर्षों में अफगानिस्तान की बेटियों ने एक लंबा सफर तय किया है. स्कूल और कॉलेज गई हैं. हर तरह की तालीम हासिल की है. टीवी सिनेमा खेल और कला की दुनिया में अपना परचम लहराया है. जो कुछ पाया है अपने दम पर पाया है. तो फिर कोई सरकार, ताकत की जोर पर इनके अधिकार कैसे छीन सकती है. देखिए ये रिपोर्ट.

After the Taliban took control of Kabul and other parts of Afghanistan the situation has deteriorated in the country. Meanwhile, women have taken to the streets to protest against the Taliban rule who curbs the fundamental rights of women. Watch this report to know more about this story.