scorecardresearch

देश में पूरा हो रहा मिशन वैक्सीनेशन, ये है 100% वैक्सीनेशन का रूट मैप, देखें

यूं तो कोरोना को मात देने के लिए इन दिनों सारा देश जुटा हुआ है. लेकिन भारत के कुछ शहर ऐसे हैं जिन्होंने सबसे आगे बढ़कर मिशन वैक्सीनेशन को कामयाब बनाने की मिसाल कायम कर दी है. देश के कुछ जिलों में 100% आबादी के वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा हो चुका है. ये आसान नहीं था लेकिन प्रशासन और नागरिकों ने गज़ब का तालमेल दिखाया और वैक्सीन के मिशन इम्पॉलिबल को पॉसिबल बना दिया. मध्य प्रदेश के सबसे ज़्यादा जनसंख्या वाले शहर इंदौर से लेकर छत्तीसगढ़ के रायगढ़ तक, कश्मीर में बांदीपोरा के दुर्गम पहाड़ों में बसे गावों से लेकर हिमाचल के सुदूर कोनों तक, भारत में अब ऐसे कई गांव, शहर और जिले मौजूद हैं जहां की 100 फ़ीसदी जनसंख्या को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.

The vaccination drive against the COVID-19 is going on in full swing all across the country. But some cities are ahead of the rest of the country in vaccination. Several parts in the country have achieved a 100 percent vaccination rate (first dose only) for its residents. Watch special report.